चंडीगढ़: हरियाणा में सर्दी का असर कम होता जा रहा है. सूबे में लगातार दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि शीतहर की वजह से ठंड का अहसास पूरे दिन बना रहता है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में ठंड का असर कम रहेगा. हालांकि सप्ताह के अंत में मौसम एक बार करवट ले सकता है. वीरवार को हरियाणा में दिन की शुरूआत धूप से हुई. हालांकि कुछ जिलों में कोहरे की हल्की चादर चढ़ी दिखाई दी.
सुबह जल्दी धूप निकलने से कोहरे का असर कम रहा. वीरवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सिलय दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि वीरवार को हरियाणा में हवा की रफ्तार 23 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. हरियाणा में वीरवार को सूबे में सबसे कम यमुनानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही सिरसा में 6.0, फतेहाबाद में 6.4, झज्जर में 6.9, जगदीशपुर में 6.2, करनाल में 6.6 में डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, महंगा हुआ टमाटर, हरी मिर्च और मशरूम के दाम भी बढ़े
वहीं हरियाणा में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. राजधानी चंडीगढ़ की बात करें, तो वीरवार को यूटी में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग चंडीगढ़ के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि वीरवार से लेकर शनिवार दिन की शुरुआत तेज धूप से होगी. इसके साथ ही रविवार को बादल छाने की उम्मीद है. भले ही धूप के कारण मौसम में बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि हफ्ते के अंत में बादल छा सकते हैं. वहीं ठंडी हवाएं लगातार चलती रहेगी. जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा.