चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान को पूरे प्रदेश की जनता हाथों हाथ ले रही है. प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार को बताया कि 11 मार्च को शुरू हुए अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. 10 लाख नए सदस्य जोड़ने के अभियान में तीन सप्ताह के समय में ही नए जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या साढ़े तीन लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.
वहीं सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से परेशान है. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में भी हरियाणा सरकार ने बेरोजगारों की एक फौज खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा कि लोगों को 'आप' पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मुखर होकर प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई को लेकर आवाज उठा रही है.
सुशील गुप्ता ने बताया कि इस सदस्यता अभियान के दौरान अभी तक हिसार लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नये सदस्य आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. इसके बाद भिवानी, रोहतक, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी से लोगों के लगातार जुड़ने का सिलसिला जारी है. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान हर रोज टॉप 10 कार्यकर्ताओं का नाम भी घोषित किया जाता है ताकि अन्य कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके.
प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र से अभी तक 48,381 हजार नये सदस्य जुड़े हैं. वहीं भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 47,616, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से 44,913, सिरसा लोकसभा क्षेत्र से 43,077, अंबाला लोकसभा क्षेत्र से 42,249, करनाल लोकसभा क्षेत्र से 35,916, कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31,146, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से 28,059, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से 21,783 और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से 13,221 ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है. कुल नए सदस्यों की संख्या 3,56,225 हो चुकी है.