दिल्ली/चंडीगढ़: जल्द ही हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. सीएम मनोहर लाल के अलावा इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. जेपी नड्डा के साथ करीब डेढ़ घंटे तक मंथन चला. इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बरोदा उपचुनाव तक पर बात हुई.
बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने जल्द बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को केंद्रीय स्तर पर तय करना है कि प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा. सीएम ने कहा कि अब जल्द ही केंद्र स्तर पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान हो जाना चाहिए.अब देरी की कोई वजह नहीं है.
प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में बेदी-गुर्जर!
फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लगभग तय माना जा रहा है. किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होता तो इसका ऐलान कभी भी हो सकता है. वहीं बीजेपी की तरफ से अगर अंतिम समय मे कोई बदलाव होता है तो इसमें कृष्ण बेदी का नाम लिस्ट में ऊपर माना जा रहा है.
ये भी पढ़िए: मंत्री कृष्णपाल गुर्जर हो सकते हैं हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष, लेकिन दौड़ में ये बड़े नाम भी शामिल
संदीप जोशी भी हैं दौड़ में
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के इस्तीफे को लेकर पेंच फंसा तो अंतिम क्षणों में फैसला बदला भी जा सकता है. हालांकि कृष्ण पाल गुज्जर कह चुके हैं कि जो जिम्मेवारी मिलेगी उसके लिए तैयार है. वहीं बदलाव की स्तिथि में बीजेपी हरियाणा के संगठन मंत्री संदीप जोशी के नाम पर भी चर्चा की गई थी.