ETV Bharat / state

मैरिज रजिस्ट्रेशन का काम अब राजस्व विभाग के हवाले

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 11:43 AM IST

मैरिज रजिस्ट्रेशन का काम अब हरियाणा सरकार ने राजस्व विभाग को ट्रांसफर कर दिया है. यानी अब अगर किसी को मैरिज रजिस्ट्रेशन से जुड़ा कोई काम कराना है तो वो राजस्व विभाग करेगा.

marriage registration is now handed to haryana revenue department
मैरिज रजिस्ट्रेशन का काम अब राजस्व विभाग के हवाले

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा अनिवार्य विवाह पंजीकरण अधिनियम, 2008 से जुड़े कार्यों को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग को ट्रांसफर करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विवाह पंजीकरण प्रक्रिया के संचालन का अधिकार गृह विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के पास है और प्रत्येक विभाग के सटीक डोमेन में अस्पष्टता है, इसलिए ये निर्णय लिया गया कि इस विषय को गृह विभाग के बजाय राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा में ऑनलाइन विवाह पंजीकरण के लिए प्रक्रिया के संबंध में 15 जुलाई, 2020 को राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. बैठक में बताया गया कि मौजूदा प्रक्रिया में आवेदकों (दुल्हन, दूल्हे और गवाहों) को एक से अधिक बार व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना पड़ता है, जिससे आवेदकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसलिए ये निर्णय लिया गया था कि प्रक्रिया को संशोधित किया जाना चाहिए ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि आवेदकों को इस पूरी प्रक्रिया के दौरान केवल एक बार व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना पड़े.

विवाह पंजीकरण एक संवेदनशील विषय है और ये सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार के डाटा के हेरफेर की कोई गुंजाइश न हो, इसलिए आवेदन के लिए डाटा प्रविष्टि स्वयं आवेदकों की ओर से भरी जानी चाहिए.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में प्लास्टिक वेस्ट से 83 सड़कों को अपग्रेड करेगी सरकार

वर्तमान प्रक्रिया में अगर दुल्हन दस्तावेजों को प्रदान करने से इनकार करती है, तो आवेदन सिस्टम में लंबित रहती है. आवेदन को पूरा करने के लिए समयसीमा को परिभाषित करने पर सहमति हुई. अगर पूर्ण दस्तावेज और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने जैसी सभी औपचारिकताएं तय सीमा के भीतर पूरी नहीं होती हैं, तो आवेदन खुद बंद हो जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा अनिवार्य विवाह पंजीकरण अधिनियम, 2008 से जुड़े कार्यों को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग को ट्रांसफर करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विवाह पंजीकरण प्रक्रिया के संचालन का अधिकार गृह विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के पास है और प्रत्येक विभाग के सटीक डोमेन में अस्पष्टता है, इसलिए ये निर्णय लिया गया कि इस विषय को गृह विभाग के बजाय राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा में ऑनलाइन विवाह पंजीकरण के लिए प्रक्रिया के संबंध में 15 जुलाई, 2020 को राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. बैठक में बताया गया कि मौजूदा प्रक्रिया में आवेदकों (दुल्हन, दूल्हे और गवाहों) को एक से अधिक बार व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना पड़ता है, जिससे आवेदकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसलिए ये निर्णय लिया गया था कि प्रक्रिया को संशोधित किया जाना चाहिए ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि आवेदकों को इस पूरी प्रक्रिया के दौरान केवल एक बार व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना पड़े.

विवाह पंजीकरण एक संवेदनशील विषय है और ये सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार के डाटा के हेरफेर की कोई गुंजाइश न हो, इसलिए आवेदन के लिए डाटा प्रविष्टि स्वयं आवेदकों की ओर से भरी जानी चाहिए.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में प्लास्टिक वेस्ट से 83 सड़कों को अपग्रेड करेगी सरकार

वर्तमान प्रक्रिया में अगर दुल्हन दस्तावेजों को प्रदान करने से इनकार करती है, तो आवेदन सिस्टम में लंबित रहती है. आवेदन को पूरा करने के लिए समयसीमा को परिभाषित करने पर सहमति हुई. अगर पूर्ण दस्तावेज और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने जैसी सभी औपचारिकताएं तय सीमा के भीतर पूरी नहीं होती हैं, तो आवेदन खुद बंद हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.