चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी हो गई. मतगणना की प्रक्रिया तो पूरी हो गई, लेकिन पेंच अब सरकार बनाने पर फंसा है. किसी भी राजनीतिक दल के पास इस समय पूर्ण बहुमत नहीं है. वहीं इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये आ रही है कि सीएम मनोहर लाल आज शपथ ले सकते हैं.
खबर है कि 5 बीजेपी के बागी निर्दलीय जीतकर आए विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद, रणजीत सिंह और हलोपा के गोपाल कांडा का भी समर्थन बीजेपी को मिला है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मनोहर लाल खट्टर को आज यानी शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुना जा सकता है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर आज शाम को शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बहुमत से दूर राजनीतिक पार्टियां, सीएम पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
त्रिशंकु विधानसभा के संकेत
खबर लिखे जाने तक बीजेपी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस 31 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें जीती हैं. वहीं एक सीट इनेलो से अभय चौटाला और 1 सीट सिरसा से हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीती है. बाकी 8 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.