चंडीगढ़: सदन में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. प्रदेश पर बढ़ते कर्जे पर विपक्षी विधायक रघुबीर कादियान की तरफ से उठाए सवाल पर मुख्यमंत्री ने सदन में जवाब दिया. मुख्य्मंत्री ने कहा आंकड़ों के नाम पर गुमराह या झूठ नही बोलना चाहिए. ऐसा करने वाले अपने ही जाल में फंस जाएंगे.
कांग्रेस पर सीएम का निशाना
बता दें कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायकों ने प्रदेश पर बढ़ते हुए कर्ज पर चिंता जताते हुए सरकार को घेरा. सदन में विपक्षी विधायकों ने कहा कि सरकार एक तरफ तो कैपिटल इन्वेस्टमेंट नहीं कर रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश का कर्ज बढ़ता जा रहा है.
आंकड़ों को गलत तरीके से किया जा रहा पेश-सीएम
सत्र के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार के कुल एक लाख 98 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में करीब 27000 करोड़ बिजली विभागों का कर्ज भी शामिल है. अगर इसका ब्याज भी शामिल कर लिया जाए तो ये करीब 35 करोड़ बैठता है, इसलिए विपक्ष को सरकार पर उंगली उठाने से पहले कुल बजट में से 35000 करोड़ कम करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: कल विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, सरकार को जनता से किए वादे दिलाएगी याद
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कर्ज पिछले 15 साल में कांग्रेस की सरकार के दौरान बढ़ा है. अगर उनकी सरकार इसे टेकओवर नहीं करती तो ये कर्ज और बढ़ जाता. सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस को कर्ज की बात करनी है तो पिछले 15 साल में चढ़े कर्ज की करें, जो उनके वक्त में प्रदेश के ऊपर चढ़ा है.