चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर देश हित में है और ये देश की एकता और अखंडता की सुरक्षा को बचाए रखने के लिए ही है. एनपीआर पर सीएम ने कहा कि जनसंख्या का लेखा-जोखा रखना जरूरी है. सीएम ने कहा कि हमारा देश धर्मशाला नहीं है कि कोई कहीं से आए और कहीं चला जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनपीआर अपनी जनसंख्या को रजिस्टर करने का प्रावधान है. वहीं सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इनका ठीक संदर्भ नहीं समझकर विरोध प्रदर्शन कर भ्रम पैदा कर रही है.
हरियाणा की जनता ने किया CAA का समर्थन- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की जनता बधाई की पात्र है कि कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने सीएए को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया है. सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा के लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रहित पहले से ही रग-रग में बसी हुई है. ऐसे में कांग्रेस की लाख कोशिशों को बावजूद प्रदेश की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ा. सीएम ने कहा कि जनता को भला बुरा अच्छे से पता है, इसलिए हरियाणा की जनता सीएए का समर्थन कर रही है.
70 साल में कभी नहीं हुए ऐसे निर्णय- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे निर्णय 70 साल से देश में नहीं हुए जो अब किए गए हैं. सीएम खट्टर ने कहा कि जब ये एक्ट पारित हुआ उसके बाद लोगों को गुमराह किया गया, नागरिकता कानून एक्ट 1955 का है इसमें 8 बार संशोधन हो चुका है. 1950 में नेहरू लियाकत समझौता इस सन्दर्भ में हुआ था. भारत मे अल्पसंख्यकों का पूरा ख्याल रखा गया, जबकि पाकिस्तान में उन्हें कोई अधिकार नहीं दिए गए. सीएम खट्टर ने बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 23 फीसदी से घटकर 3.7 फीसदी रह गई, बांग्लादेश में भी यही हाल है.
कांग्रेस का काम है विरोध करना- सीएम
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का विरोध करना, वो सिर्फ विरोध के लिए विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के लालच मे इस पर राजनीति कर रही है. पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे असम, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में इसको लागू नहीं किया जाएगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस को मेरा सुझाव है पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के हित सुरक्षित नहीं है इसलिए इनको विरोध करना है तो इन देशों के खिलाफ करें इसी में उनका हित है, कांग्रेस इस विरोध के जाल में फंस गई है.
ये भी पढ़ेंः किलोमीटर स्कीम वापस नहीं होगी, हड़ताल न करें रोडवेज कर्मचारी- सीएम
नागरिकता छिनने वाला नहीं नागरिकता देने वाला कानून है- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में करीब 1500 परिवार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर रह रहे हैं, जिन्होंने नागरिकता मांगी है. उन्होंने बताया कि इनमें एक मुस्लिम परिवार भी है. ऐसे में ये तो साफ है कि नागरिकता संसोधन कानून किसी की नागरिकता को नहीं छिन सकता. उन्होंने कहा कि ये नागरिकता छिनने वाला नहीं नागरिकता दिलाने वाला कानून है. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज चंडीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.