ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री ने पढ़ा शोक प्रस्ताव, CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि - हरियाणा विधानसभा बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly winter session) शुक्रवार को शुरू हो गया. जिसमें सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले शोक प्रस्ताव पढ़े और सभी सदस्यों ने सदन में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी.

Haryana Assembly winter session
Haryana Assembly winter session
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:37 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly winter session) शुक्रवार को प्रारंभ हो गया. सदन की कार्यवाही के पहले दिन सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव पढ़ा (Manohar Lal Khattar) और सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले दिवंगत CDS बिपिन रावत, ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, भूतपूर्व संसद सदस्य, हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद जवानों के शोक प्रस्ताव पढ़े और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी शोक प्रस्ताव पढ़े और विधानसभा सदन में दी गई श्रद्धांजलि व शोक प्रस्तावों को शोक संतप्त परिवारों के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly winter session) चल रहा है. कार्य सलाहकार समिति ने सरकार की तरफ से प्रस्तावित विधानसभा की कार्यवाही को एक दिन बढ़ा दिया है. अब सत्र 21 दिसंबर की जगह 22 दिसंबर तक चलेगा.

शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री ने पढ़ा शोक प्रस्ताव, CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र Live Updates: अभय चौटाला ने आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए उठाई आवाज

सदन में ये बिल होंगे पेश

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छह बिल आ रहे हैं. उनमें ज्यादातर बिल ऐसे हैं जिसमें अमेंडमेंट किया जाना है. जैसे कि मेट्रोपॉलिटन काउंसिल पंचकूला का बिल है, उसमें अंबाला की जगह कमिश्नरेट पंचकूला लिखा गया है, उसे ठीक करना है. इसी के साथ ही हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2021 भी आया है. हरियाणा शेड्यूल रोड एंड कंट्रोल एरिया कंस्ट्रक्शन अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट बिल 2021 आया है, हरियाणा पॉन्ड एंड वेस्ट वॉटर अथॉरिटी बिल 2021, द हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमेनिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिफिशियंट एरिया आउटसाइड म्युनिसिपल एरिया स्पेशल प्रोविजन बिल 2021 और द हरियाणा एप्रोप्रिएशन बिल 2021 शामिल हैं. इस बार एक प्राइवेट मेंबर बिल भी आया है, जो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी की ओर से विधानसभा में लगाया गया है. जोकि एमएसपी को कानूनी रूप से लागू करने को लेकर है. यानी किरण चौधरी ने अपनी ओर से किसानों के मुद्दे को सदन में उठाया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly winter session) शुक्रवार को प्रारंभ हो गया. सदन की कार्यवाही के पहले दिन सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव पढ़ा (Manohar Lal Khattar) और सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले दिवंगत CDS बिपिन रावत, ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, भूतपूर्व संसद सदस्य, हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद जवानों के शोक प्रस्ताव पढ़े और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी शोक प्रस्ताव पढ़े और विधानसभा सदन में दी गई श्रद्धांजलि व शोक प्रस्तावों को शोक संतप्त परिवारों के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly winter session) चल रहा है. कार्य सलाहकार समिति ने सरकार की तरफ से प्रस्तावित विधानसभा की कार्यवाही को एक दिन बढ़ा दिया है. अब सत्र 21 दिसंबर की जगह 22 दिसंबर तक चलेगा.

शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री ने पढ़ा शोक प्रस्ताव, CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र Live Updates: अभय चौटाला ने आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए उठाई आवाज

सदन में ये बिल होंगे पेश

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छह बिल आ रहे हैं. उनमें ज्यादातर बिल ऐसे हैं जिसमें अमेंडमेंट किया जाना है. जैसे कि मेट्रोपॉलिटन काउंसिल पंचकूला का बिल है, उसमें अंबाला की जगह कमिश्नरेट पंचकूला लिखा गया है, उसे ठीक करना है. इसी के साथ ही हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2021 भी आया है. हरियाणा शेड्यूल रोड एंड कंट्रोल एरिया कंस्ट्रक्शन अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट बिल 2021 आया है, हरियाणा पॉन्ड एंड वेस्ट वॉटर अथॉरिटी बिल 2021, द हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमेनिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिफिशियंट एरिया आउटसाइड म्युनिसिपल एरिया स्पेशल प्रोविजन बिल 2021 और द हरियाणा एप्रोप्रिएशन बिल 2021 शामिल हैं. इस बार एक प्राइवेट मेंबर बिल भी आया है, जो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी की ओर से विधानसभा में लगाया गया है. जोकि एमएसपी को कानूनी रूप से लागू करने को लेकर है. यानी किरण चौधरी ने अपनी ओर से किसानों के मुद्दे को सदन में उठाया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.