नई दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने तिलक नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की, तो वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल को बन्दर तक कह डाला.
उन्होंने दिल्ली सरकार के शुरूआती कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि ये तो ऐसा हो गया है जैसे कि बन्दर के हाथ में उस्तरा लग गया हो, बन्दर लोगों का काम तो तमाम करेगा ही.
ये भी पढ़िए: सूरजपाल अम्मू का शाहीन बाग धरने पर विवादित बयान, अनुराग ठाकुर की तरह लगवाए नारे
'सीएम खुद ही बैठ जाते हैं धरने पर'
उन्होंने यह भी कहा कि जो आपके योजना को लागू करता है. उन अफसरों के हेड चीफ सेक्रेटरी को ही थप्पड़ मार दिया तो फिर इनपर क्या भरोसा किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा सीएम कहीं देखा है जो खुद धरने पर बैठ जाता हो. संवैधानिक पद पर बैठने के बाद बात करके समस्याओं का समाधान किया जाता है.