ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने (Manohar lal khattar) रविवार को सभी जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों की बैठक ली. इस बैठक में 9 विषयों को लेकर चर्चा की गई.

Manohar lal khattar
Manohar lal khattar
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 6:12 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Manohar lal khattar) चंडीगढ़ में रविवार को हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों की बैठक बुलाई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों के साथ हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं और प्रशासनिक कामकाज को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद सीएम खट्टर ने बताया कि आज 9 विषय थे जिनकी चर्चा अधीकरियों ने भी की है. कोविड-19 के वेक्सीनेशन की गति पर चर्चा की गई है. सीएम ने कहा कि 91 प्रतिशत पहली व 52 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, इसमें तेजी लाई जाएगी.

सीएम खट्टर ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जा रहे हैं. 162 में से 109 मेले लगाए जा चुके हैं, मेलों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आगे बैंकों से बात करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ हो ये प्रयास है. 22 दिसम्बर तक ये कार्यक्रम चलेगा उसके बाद फिर से रिव्यू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाया, इसको लेकर भी चर्चा की गई. प्रदेश में आंकड़ा 924 पहुंच गया था, वो 910 पर आ गया है, मगर इसको 950 तक जाना है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में गीता जयंती समारोह का हुआ आगाज, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की शिरकत

सीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत इनकम वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. फेज-3 का काम 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है, इसको जल्द पूरा करेंगे. 1 लाख 80 हजार से नीचे आय वाले परिवारों का इनकम वेरिफिकेशन का काम जल्द पूरा किया जाए, ये आदेश बैठक में दिए हैं. वहीं आगामी 18, 19 दिसम्बर को एचटेट की परीक्षा आ रही है, इसको लेकर आदेश दिए हैं कि कोई परेशानी न हो.

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा कि सदन में भी विषय आएंगे, इसको लेकर हमने समीक्षा कर ली है. हमारे गृह मंत्री ने भी समीक्षा कर ली है, अलग से होम विभाग की बैठक में चर्चा करेंगे. किसानों को लेकर सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त हो गया है, आंदोलन को समाप्त किया है इस फैसले का स्वागत करते हैं. मुआवजे को लेकर हमारी बातचीत चल रही है. उन्होंने एक सूची ऐसे लोगो की सौंपी है जिनकी मौत हुई है. हमें एक सूची दी भी है इसका वेरिफिकेशन हमारा पुलिस विभाग कर रहा है, उसके बाद फिर बैठेंगे.

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों ने निकाली विजय यात्रा, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा अखंड पाठ

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने पर सीएम खट्टर ने कहा कि एसपी व डीसी मिलकर रिपोर्ट बनाएंगे कि कितने मुकदमे अभी वापस लिए जा सकते हैं व कितने मुकदमे कोर्ट में चले गए हैं. इन मामलों को कोर्ट के माध्यम से वापस करवाने पड़ेगा. वहीं टोल के रेट बढ़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि इसके दाम नहीं बढेंगे, रेट में कोई अंतर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि जो जवाब मेरा पहले था वही इसको लेकर मेरा जवाब अभी भी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Manohar lal khattar) चंडीगढ़ में रविवार को हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों की बैठक बुलाई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों के साथ हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं और प्रशासनिक कामकाज को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद सीएम खट्टर ने बताया कि आज 9 विषय थे जिनकी चर्चा अधीकरियों ने भी की है. कोविड-19 के वेक्सीनेशन की गति पर चर्चा की गई है. सीएम ने कहा कि 91 प्रतिशत पहली व 52 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, इसमें तेजी लाई जाएगी.

सीएम खट्टर ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जा रहे हैं. 162 में से 109 मेले लगाए जा चुके हैं, मेलों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आगे बैंकों से बात करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ हो ये प्रयास है. 22 दिसम्बर तक ये कार्यक्रम चलेगा उसके बाद फिर से रिव्यू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाया, इसको लेकर भी चर्चा की गई. प्रदेश में आंकड़ा 924 पहुंच गया था, वो 910 पर आ गया है, मगर इसको 950 तक जाना है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में गीता जयंती समारोह का हुआ आगाज, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की शिरकत

सीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत इनकम वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. फेज-3 का काम 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है, इसको जल्द पूरा करेंगे. 1 लाख 80 हजार से नीचे आय वाले परिवारों का इनकम वेरिफिकेशन का काम जल्द पूरा किया जाए, ये आदेश बैठक में दिए हैं. वहीं आगामी 18, 19 दिसम्बर को एचटेट की परीक्षा आ रही है, इसको लेकर आदेश दिए हैं कि कोई परेशानी न हो.

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा कि सदन में भी विषय आएंगे, इसको लेकर हमने समीक्षा कर ली है. हमारे गृह मंत्री ने भी समीक्षा कर ली है, अलग से होम विभाग की बैठक में चर्चा करेंगे. किसानों को लेकर सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त हो गया है, आंदोलन को समाप्त किया है इस फैसले का स्वागत करते हैं. मुआवजे को लेकर हमारी बातचीत चल रही है. उन्होंने एक सूची ऐसे लोगो की सौंपी है जिनकी मौत हुई है. हमें एक सूची दी भी है इसका वेरिफिकेशन हमारा पुलिस विभाग कर रहा है, उसके बाद फिर बैठेंगे.

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों ने निकाली विजय यात्रा, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा अखंड पाठ

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने पर सीएम खट्टर ने कहा कि एसपी व डीसी मिलकर रिपोर्ट बनाएंगे कि कितने मुकदमे अभी वापस लिए जा सकते हैं व कितने मुकदमे कोर्ट में चले गए हैं. इन मामलों को कोर्ट के माध्यम से वापस करवाने पड़ेगा. वहीं टोल के रेट बढ़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि इसके दाम नहीं बढेंगे, रेट में कोई अंतर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि जो जवाब मेरा पहले था वही इसको लेकर मेरा जवाब अभी भी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.