चंडीगढ़ः आज दिवाली पर मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने मनोहर लाल प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने ही शपथ ली, किसी और मंत्री को आज शपथ नहीं दिलाई गई.
मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला की शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला की मां और जेजेपी विधायक नैना चौटाला और बीजेपी और जेजेपी के विधायक और सरकार को समर्थन दे रहे 6 निर्दलीय विधायक मौजूद रहें.
-
Chandigarh: Manohar Lal Khattar takes oath as the Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/SBqHELyaAk
— ANI (@ANI) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chandigarh: Manohar Lal Khattar takes oath as the Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/SBqHELyaAk
— ANI (@ANI) October 27, 2019Chandigarh: Manohar Lal Khattar takes oath as the Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/SBqHELyaAk
— ANI (@ANI) October 27, 2019
नई सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और 6 बार से विधायक अनिल विज, बावल से विधायक बनवारी लाल, फरीदाबाद की बड़खल सीट से विधायक सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार को समर्थन दे रहे 7 निर्दलीयों में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला मंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
-
Chandigarh: Dushyant Chautala takes oath as the Deputy Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/iXr7oyFauk
— ANI (@ANI) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chandigarh: Dushyant Chautala takes oath as the Deputy Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/iXr7oyFauk
— ANI (@ANI) October 27, 2019Chandigarh: Dushyant Chautala takes oath as the Deputy Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/iXr7oyFauk
— ANI (@ANI) October 27, 2019
अनिल विज और संदीप सिंह का नाम आगे
पिछली सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज हरियाणा में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और अंबाला कैंट से छठीं बार विधायक चुने गए हैं. पिछली बार की मनोहर लाल सरकार में अनिल विज स्वास्थ्य, खेल और युवा मामलों के मंत्री थे. अनिल विज के अलावा इस बार विधानसभा चुनाव में जीतने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का नाम भी मंत्री पद की रेस में आगे माना जा रहा है. बता दें कि बीजेपी ने संदीप सिंह के अलावा इस दो और खिलाड़ियों पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को भी चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन दोनों पहलवान सियासी दंगल में चित हो गए. अन्य बीजेपी विधायकों में महिपाल ढांडा, घनश्याम शर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मंगला के मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
जाट चेहरा बनेगा मंत्री?
मनोहर लाल की नई कैबिनेट में एक जाट चेहरे को भी मंत्री के तौर पर शामिल किए जाने की बात की जा रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े जाट चेहरे सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और ओपी धनखड़ चुनाव नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में बीजेपी की टिकट पर जीते 4 जाट विधायकों महिपाल ढांडा, प्रवीण डागर, कमलेश ढांडा और जेपी दलाल में से किसी एक को मंत्री पद दिया जा सकता है.
मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण साधाने की होगी कोशिश
दलित चेहरे के तौर पर विशंभर बाल्मिक भी मंत्री बन सकते हैं. वहीं अभय यादव का भी कैबिनेट मंत्री बनना तय है. पिछड़े वर्ग से राम कुमार कश्यप को मंत्री बनाए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ेः- ना-ना करते 'प्यार' उन्हीं से कर बैठे, करना था इनकार मगर इकरार कर बैठे !
आपको बता दें कि हरियाण में 13वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई. बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 10, कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं 1 सीट इंडियन नेशनल लोकदल को मिली है, हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है.
जिसके बाद अब बीजेपी, जेजेपी और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही है.