चंडीगढ़: हरियाणा में ई टेंडरिंग को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. सूबे के सरपंच लगातार इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. सरपंचों की मांग है कि सरकार इस प्रक्रिया को खत्म कर हमारी पावर वापस दे. अब इस मामले में सरकार ने पहल करते हुए सरपंचों को बैठक का न्योता दिया है. सोमवार यानी 27 फरवरी को चंडीगढ़ में सरकार और सरपंचों के बीच अहम बैठक होगी. जिसमें इस मुद्दे के समाधान पर चर्चा की जाएगी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में सरकार सरपंचों की मांगों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि शायद सरपंचों की मांगों पर सरकार कोई ना कोई रास्ता निकालेगी. इसलिए सोमवार को चंडीगढ़ हरियाणा निवास में सरकार और सरपंचों के बीच बैठक होगी. चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक को अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि सरकार हर हाल में सरपंचों को मनाने का प्रयास करेगी. जिसकी वजह से इस बैठक को भी बुलाया गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी सरपंचों के पक्ष में बयान देते नजर आए थे और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की ओर से नाराज सरपंचों के खिलाफ दिए जा रहे बयान पर ऐतराज जताया था. उसके बाद इस मामले में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने भी ओम प्रकाश धनखड़ के बयान का समर्थन किया था. माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बयानों के बाद सरकार सरपंचों की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए इस बैठक को बुला रही है.