दिल्ली/चंडीगढ़: देश की सबसे बड़ी अदालत ने एतिहासिक फैसला लेते हुए अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है, जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद हरियाणा में सौहार्द बना रहे इसके लिए दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक की.
अयोध्या मामले पर मनोहर लाल का बयान
दिल्ली में हुई इस बैठक में प्रदेश में अमन-चैन बनाए रखने पर चर्चा की गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने सबसे बड़ा फैसला सुना दिया है. ऐसा नहीं है कि इस फैसले से किसी की जीत और किसी की हार हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने सूबतो के आधार पर फैसला सुनाया है.
सीएम ने की शांती बनाए रखने की अपील
मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ये वक्त सबको साथ लेकर चलने का है. ऐसी कोई बात नहीं आनी चाहिए जिसे आपसी भाईचारे और सौहार्द को ठेस पहुंचे.
ये भी पढ़िए:अयोध्या भूमि विवाद में SC के फैसले से नहीं है कोई निराश, तथ्यों के आधार पर हुआ फैसला- अभिमन्यु
प्रदेश की सुरक्षा सबसे पहले-दुष्यंत
वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संतुलित फैसला सुनाया है. देश और प्रदेश की सुरक्षा ही उनका और उनकी सरकार पहला मकदस है. दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में कैसे भाईचारा हने रहे इस पर बैठक कर चर्चा की गई.