ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के बिना सीधे वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा! Sputnik-V की 6 करोड़ डोज मिलेंगी - हरियाणा कोरोना Sputnik V वैक्सीन सप्लाई पहला राज्य

हरियाणा सरकार ने कहा है कि माल्टा की एक कंपनी Sputnik V की 6 करोड़ डोज सप्लाई करने को तैयार है. उस कंपनी ने रूस की वैक्सीन प्रदान करने के लिए रुचि दिखाई है. फर्म ने उनके नाम से जारी साख-पत्र में 5 लाख खुराक के पहले बैच की आपूर्ति के लिए 30 दिनों की समय-सीमा दी है.

haryana Sputnik-V 6 crore doses
Sputnik-V की 6 करोड़ डोज देने को तैयार माल्टा की कंपनी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:08 PM IST

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों ने हाल ही में भारत सरकार से प्राप्त होने वाली कोविड-19 वैक्सीन(Covid 19 Vaccine) की आपूर्ति को बढ़ाने और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अपने नागरिकों के पूर्ण टीकाकरण के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. इस संबंध में हरियाणा राज्य ने भी 26 मई को हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम(HMSCL) के माध्यम से एक ग्लोबल टेंडर जारी किया था.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर: मुख्यमंत्री ने ली प्रशासनिक सचिवों की बैठक, दिए ये अहम निर्देश

हालांकि इस टेंडर में कोई बोली प्राप्त नहीं हुई थी, लेकिन फार्मा रेगुलेटरी सर्विसेज लिमिटेड जो कि एक अंतरराष्ट्रीय फार्मा कंपनी है और जिसका मुख्यालय मालटा में है, ने हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम को गमलेया इंस्टीट्यूट एंड रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (Gamleya Research Institute) द्वारा निर्मित स्पुतनिक-वी(Sputnik-V) वैक्सीन की 6 करोड़ खुराक तक प्रदान करने के लिए रुचि दिखाई है.

भारत में उपयोग के लिए वर्तमान में डीसीजीआई(DCGI) द्वारा अनुमोदित तीन वैक्सीन में से एक स्पुतनिक-वी(Sputnik-V)है, फर्म द्वारा की गई पेशकश के अनुसार वैक्सीन की प्रति खुराक लगभग 1,120 रुपए कीमत होगी. फर्म ने उनके नाम से जारी साख-पत्र में 5 लाख खुराक के पहले बैच की आपूर्ति के लिए 30 दिनों की समय-सीमा दी है. इसके बाद, आपूर्ति पूरी होने तक हर 20 दिन के अंतराल में 10 लाख खुराक दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: IMA ने जारी की कोरोना की दूसरी लहर से मरने वाले डॉक्टरों की लिस्ट, हरियाणा में इतने हुए 'शहीद'

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि हालांकि टेंडर की देय तिथि समाप्त होने के बाद इस फर्म से प्रस्ताव आया है. लेकिन फिर भी ये देखने के लिए सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है कि क्या ये फर्म निविदा-दस्तावेजों के मानदंडों को पूरा करती है और राज्य के लिए सर्वोत्तम वैक्सीन उपलब्धता सुनिश्चित करती है.

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों ने हाल ही में भारत सरकार से प्राप्त होने वाली कोविड-19 वैक्सीन(Covid 19 Vaccine) की आपूर्ति को बढ़ाने और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अपने नागरिकों के पूर्ण टीकाकरण के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. इस संबंध में हरियाणा राज्य ने भी 26 मई को हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम(HMSCL) के माध्यम से एक ग्लोबल टेंडर जारी किया था.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर: मुख्यमंत्री ने ली प्रशासनिक सचिवों की बैठक, दिए ये अहम निर्देश

हालांकि इस टेंडर में कोई बोली प्राप्त नहीं हुई थी, लेकिन फार्मा रेगुलेटरी सर्विसेज लिमिटेड जो कि एक अंतरराष्ट्रीय फार्मा कंपनी है और जिसका मुख्यालय मालटा में है, ने हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम को गमलेया इंस्टीट्यूट एंड रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (Gamleya Research Institute) द्वारा निर्मित स्पुतनिक-वी(Sputnik-V) वैक्सीन की 6 करोड़ खुराक तक प्रदान करने के लिए रुचि दिखाई है.

भारत में उपयोग के लिए वर्तमान में डीसीजीआई(DCGI) द्वारा अनुमोदित तीन वैक्सीन में से एक स्पुतनिक-वी(Sputnik-V)है, फर्म द्वारा की गई पेशकश के अनुसार वैक्सीन की प्रति खुराक लगभग 1,120 रुपए कीमत होगी. फर्म ने उनके नाम से जारी साख-पत्र में 5 लाख खुराक के पहले बैच की आपूर्ति के लिए 30 दिनों की समय-सीमा दी है. इसके बाद, आपूर्ति पूरी होने तक हर 20 दिन के अंतराल में 10 लाख खुराक दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: IMA ने जारी की कोरोना की दूसरी लहर से मरने वाले डॉक्टरों की लिस्ट, हरियाणा में इतने हुए 'शहीद'

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि हालांकि टेंडर की देय तिथि समाप्त होने के बाद इस फर्म से प्रस्ताव आया है. लेकिन फिर भी ये देखने के लिए सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है कि क्या ये फर्म निविदा-दस्तावेजों के मानदंडों को पूरा करती है और राज्य के लिए सर्वोत्तम वैक्सीन उपलब्धता सुनिश्चित करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.