नई दिल्ली: राजधानी में एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन 17 मई की सुबह 5 बजे तक था. कोरोना मामले लगातार कम हो रहे हैं. अभी एक हफ्ते के लिए हम लॉकडाउन को और बढा़ने जा रहे हैं. कल की बजाय अगले हफ्ते सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
दिल्ली में फिलहाल पिछले हफ्ते वाले नियम ही लागू रहेंगे. साथ ही वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि हमने केन्द्र सरकार और दोनों कंपनियों को भी वैक्सीन के लिए लिखा है. लेकिन अभी कोई जवाब नहीं आया है. ब्लैक फंगस के लिए जो भी एहतियात जरूरी है सरकार बरतेगी.