ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - undefined

haryana vidhan sabha monsoon session 2020
haryana vidhan sabha monsoon session 2020
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Aug 27, 2020, 6:46 AM IST

16:55 August 26

सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

16:49 August 26

विरोध के बीच पास हुआ हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग संशोधन विधेयक

सदन में हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग संशोधन विधेयक पास हो गया है. इसके अलावा हरियाणा नगर मनोरंजन शुल्क ( संशोधन ) विधेयक 2020 को भी मंजूरी मिल गई है.  

16:46 August 26

बीबी बत्रा के विरोध पर डिप्टी सीएम का जवाब

बीबी बत्रा के विरोध पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कुल 83 शहरी निकाय हैं. जिनमें से 38 में कंट्रोल एरिया घोषित किया गया है. इस बिल में संशोधन होने से नागरिकों की रजिस्ट्री पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगेगी. 1 एकड़ से कम भूमि की रजिस्ट्री पर कोई रोक नहीं है. अगर वो संयुक्त परिवार या आपसी भाइयों में बंटवारे से संबंधित है.  इसके अलावा किसी भी रजिस्ट्री के पूरे हो जाने के बाद 14 दिन तक उस पर ऑब्जेक्शन कर उसको रद्द भी करवाने का प्रावधान किया है. 

16:44 August 26

हरियाणा टाउन कंट्री प्लानिंग संशोधन बिल पर हंगामा

हरियाणा टाउन कंट्री प्लानिंग संशोधन बिल को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. बिल को पटल पर रखते ही कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने इस पर सवाल खड़े किए. बत्रा ने कहा कि इस बिल की परिभाषा में ही खामियां हैं. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें 1 एकड़ तक की भूमि के बंटवारे को लेकर भी लोगों को परेशान किया हुआ है.

16:24 August 26

कोई नहीं है दूध का धुला-रामकुमार गौतम

सदन में रामकुमार गौतम ने कहा कि ऐसा हमेशा से होता आ रहा है. अवैध कॉलोनियां पहले भी बनी हैं. सरकारें ऐसा करती आई हैं. पहले और अब की सरकार सब एक जैसी है. कोई दूध का धुला नहीं है.  

16:22 August 26

सरकार पर JJP विधायक रामकुमार गौतम का बड़ा हमला

रजिस्ट्री घोटाले पर जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले भी अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री होती थी और अब भी हो रही है. फर्क सिर्फ इतना है कि पहले 5 या 10 हजार रिश्वत ली जाती थी, लेकिन अब 50 हजार या 1 लाख घूस ली जा रही है. घूस लेने वाला कहता है कि वो ये राशि ऊपर तक देता है. 

16:07 August 26

हरियाणा अग्निशमन सेवा ( संसोधन ) विधेयक 2020 सदन में पास

हरियाणा अग्निशमन सेवा ( संसोधन ) विधेयक 2020 सदन में पास हो गया है. बिल पास होने के बाद कांग्रेसी विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सदन में नियमों के अनुसार 3 दिन पहले बिल दिए जाते हैं. बिल देने से पहले विधायकों के हस्ताक्षर करवाए जाते हैं, लेकिन आज 2 बजे बिल देकर उसपर चर्चा करने को कहा गया.  

15:48 August 26

हरियाणा लिफ्ट्स और एस्केलेटर संशोधन अधिनियम 2020 पास

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सदन में हरियाणा लिफ्ट्स और एस्केलेटर संशोधन अधिनियम 2020 पेश किया. संशोधन बिल सदन में पारित हो गया है. 

15:45 August 26

सदन में वापस आए कांग्रेस के विधायक

बिल पेश होने के वक्त कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया था. अब सभी कांग्रेसी विधायक सदन में वापस आ गए हैं. 

15:43 August 26

सदन में पास हुआ बिल

पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) हरियाणा संसोधन विधयेक 2020 पास 

15:42 August 26

सदन में दूसरा बिल पेश

सदन में हरियाणा ग्रामीण विकास संशोधन बिल पेश 

15:41 August 26

सदन में बिल पेश होना शुरू

हरियाणा नगर पालिका संशोधन विधेयक 2020 सदन में पेश

15:39 August 26

लॉकडाउन में हुई लूट पर चर्चा करने आया था- अभय

अभय चौटाला ने कहा अब बीएसी की बैठक में निर्दलीय विधायकों को नहीं बुलाया जाता है. मुझे भी नहीं बुलाया जाता है. मैं यहां लॉकडाउन में हुई लूट पर चर्चा करने आया था. अभय चौटाला ने कार्यकारी स्पीकर को कहा कि आप भी इस लूटेरों में शामिल हो. 

15:36 August 26

2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव किए गए मंजूर

विधानसभा के कार्यकारी स्पीकर ने रणबीर गंगवा कहा 32 शहरों में 30 हजार से ज्यादा गलत रजिस्ट्रियों के बारे में दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को मंजूर किया गया है. इसके अलावा अप्रैल से जून तक शिशु मृत्यु दर में 46 प्रतिशत की वृद्धि को लेकर भी जो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव है उसे भी स्वीकार किया गया है.  

15:31 August 26

परीक्षा होगी, लेकिन पूरी व्यवस्था के साथ-गुर्जर

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यहां टेस्ट को लेकर बात की जा रही है. इस पर कंवर पाल ने कहा की हम व्यवस्था करेंगे, लेकिन टेस्ट करवाएंगे. डिग्री के लिए बच्चों ने काफी साल मेहनत की है. अगर लोग पूछेंगे कि कौन सी डिग्री है? तो क्या बच्चे ये कहेंगे कि कोरोना की डिग्री है? कंवरपाल ने कहा कि बाद में कहा जाएगा बिना कारण कोरोना के समय में बच्चों को पास कर दिया गया. हम टेस्ट लेंगे और पूरी व्यवस्था करेंगे. 

15:30 August 26

गीता भुक्कल के सवाल पर कंवरपाल गुर्जर का जवाब

सदन में संसदीय कार्यमंत्री गुर्जन ने कहा कि जिस तरह से आपने ये सवाल पूछा है, उससे ऐसा लग रहा है कि आप अपने लीडर हुड्डा से असहमत हैं. हुड्डा अगर विरोध करते तो हम सदन चलाने के लिए तैयार थे. आने वाले समय मे फिर सदन बुलाकर चर्चा करवाने पर बीएसी पर सहमति बनी थी.  

15:30 August 26

गीता भुक्कल ने सदन में उठाया यूनिवर्सिटी के शेड्यूल जारी होने का मुद्दा

सदन में गीता भुक्कल ने कहा कि सदन में अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं कराई जा रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी के शेड्यूल जारी किए जा रहे हैं. भुक्कल ने कहा कि उन्हें दुख है कि सीएम सहित कई विधायक कोरोना की चपेट में हैं. अगर छात्रों को कोरोना हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?  

15:06 August 26

चर्चा पर अड़ा विपक्ष, डिप्टी स्पीकर ने फिर सदन बुलाने का दिया आश्वासन

सदन में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि जो कॉलिंग अटेंशन दिए गए हैं. जवाब देने की बात कही जा रही है, लेकिन अगर मैं जवाब से संतुष्ठ नहीं हुआ तो सप्लीमेंट्री कैसे रखूंगा? इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जब हालात ठीक हो जाएंगे फिर सदन बुला लिया जाएगा. इस अभय चौटाला ने कहा कि बताएं सदन में कौन कोरोना का मरीज है, जो चर्चा नहीं कर सकता. 

15:03 August 26

सदन में भूपेंद्र हुड्डा का बयान

सदन की कार्यवाही से पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

सदन में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि जो भी प्रस्ताव लाए गए हैं वो रद्द नहीं होंगे. किसी भी प्रस्ताव को रद्द नहीं किया जा सकता है. सदन होने पर फिर इन मुद्दों पर चर्चा करवानी होगी.

15:00 August 26

सदन में विपक्षी विधायकों ने की मुद्दों पर चर्चा की मांग

सदन में अनिल विज ने कहा मुद्दे जरूरी हैं, ये सदन जिन हालातों में हो रहा है उसे देखा जाना चाहिए. 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अगर टेस्ट न करवाए जाते तो 9 सदस्य भी हमारे बीच होते. अनिल विज ने कहा जो मुद्दे विधायक उठा रहे हैं, उनके नेता भी बीएसी की बैठक में थे. विज ने कहा हाउस में जो ये मांग कर रहे हैं वो या तो ये कह दें कि हुड्डा को अपना नेता नहीं मानते हैं.  

14:57 August 26

डिप्टी स्पीकर ने की प्रश्नकाल को हटाने की अपील

सदन में डिप्टी स्पीकर ने एक दिन की कार्यवाही से प्रश्नकाल को हटाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रश्न के जवाब पटल पर रख दिए जाएंगे. उन्होंने बताया 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी मंजूर किए गए थे जिनके जवाब भी पटल पर रख दिए जाएंगे. 

14:57 August 26

सदन में रखा गया शोक प्रस्ताव

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सदन में दिंवगत आत्माओं को श्रदांजलि दी. सदन में मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रदांजलि दी गई. 

14:52 August 26

'करप्शन इन कोविड' मास्क लगाकर सदन में बैठे कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक 'करप्शन इन कोविड' मास्क लगाकर सदन में बैठे हैं. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मास्क पर भी 'करप्शन इन कोविड'  लिखा है. 

14:19 August 26

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा, विधायक अमित सिहाग 'करप्शन इन कोविड' का मास्क लगाकर सदन में पहुंचे

कांग्रेस विधायक अमित सिहाग 'करप्शन इन कोविड' का मास्क लगाकर सदन में पहुंचे
कांग्रेस विधायक अमित सिहाग 'करप्शन इन कोविड' का मास्क लगाकर सदन में पहुंचे

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन में कांग्रेस ने हंगामा किया है. कांग्रेस विधायक अमित सिहाग 'करप्शन इन कोविड' का मास्क लगाकर सदन में पहुंचे. अमित सिहाग ने कहा कि बीजेपी ने आपदा को अवसर बनाकर घोटाले किए हैं. उन्होंने इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

14:11 August 26

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, सदन में रखा गया शोक प्रस्ताव

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पढ़ रहे हैं शोक पस्ताव. जिसमें

  • कर्नाटक के भूतपूर्व राज्यपाल हंसराज भारद्वाज
  • मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन
  • हरियाणा के भूतपूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता
  • हरियाणा विधानसभा के सदस्य स्व. कृष्ण हुड्डा
  • हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य मनीराम
  • प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज
  • हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी
  • हरियाणा के शहीद
  • कोरोना योद्धाओं तथा अन्य को श्रद्धांजलि
  • हरियाणा पुलिस कर्मियों के साथ हादसा

इन सभी को श्रद्धांजलि दी गई.  

11:51 August 26

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म

हरियाणा विधानसभा भवन में हो रही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में तय हुआ है कि इस बार विधानसभा का सत्र एक दिन का ही होगा.

11:20 August 26

हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता मिली कोरोना पॉजिटिव

  • कांग्रेस में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक
  • कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता कोरोना पॉजिटिव
  • मंगलवार को कुमारी सैलजा के साथ थी रंजीता मेहता
  • कुमारी सैलजा की प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान वहां मौजूद थी रंजीता मेहता
  • रंजीता मेहता के पति भी कोरोना पॉजिटिव

11:08 August 26

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक शुरू

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को 1 दिन के करने पर चर्चा हो सकती है.

11:04 August 26

घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण कोरोना पॉजिटिव. मुख्यमंत्री समेत 8 विधायक पॉजिटिव

करनाल की घरौंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी. बता दें कि हरविंदर कल्याण करनाल के सांसद संजय भाटिया के संपर्क में थे. अब मुख्यमंत्री समेत कोरोना पॉजिटिव बीजेपी विधायकों की संख्या 8 हो गई है.

11:00 August 26

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल भी कोरोना पॉजिटिव

  • मैने तीन दिन पूर्व अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी रिपोर्ट नेगेटिव थी लेकिन पुन: टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने आपको घर पर ही आईसोलेट कर रहा हूं। जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

    — Jai Parkash Dalal (@JPDALALBJP) August 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विधानसभा मानसून सत्र से पहले कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 

मैंने तीन दिन पूर्व अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था. जिसमें मेरी रिपोर्ट नेगेटिव थी. लेकिन पुन: टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने आपको घर पर ही आइसोलेट कर रहा हूं.

10:01 August 26

सुबह 11 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक

आज से विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो रहा है. सेशन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. लेकिन सत्र कुल कितने दिनों का होगा. ये तय करने के लिए सुबह 11 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. जिसमें ये तय किया जाएगा कि सत्र कितने दिन कितने चरण में चलेगा. 

09:51 August 26

कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मुख्यमंत्री सदन की कार्यवाही में नहीं लेंगे हिस्सा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत 6 विधायक कोरोना पॉजिटिव हैं. ये सभी विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उनकी जगह डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कुर्सी संभालेंगे.

09:34 August 26

कोविड-19 के चलते एक सीट पर बैठेगा एक विधायक

हरियाणा में कोरोना की चुनौती के बीच विधानसभा का मानसून सत्र होने जा रहा है. आज से शुरू हो रहे सत्र में पहली बार ऐसा होगा जब एक सीट पर एक ही विधायक बैठेगा. पहली बार सदन में दर्शक नहीं होंगे. दर्शक दीर्घा में भी विधायक बैठेंगे.

16:55 August 26

सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

16:49 August 26

विरोध के बीच पास हुआ हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग संशोधन विधेयक

सदन में हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग संशोधन विधेयक पास हो गया है. इसके अलावा हरियाणा नगर मनोरंजन शुल्क ( संशोधन ) विधेयक 2020 को भी मंजूरी मिल गई है.  

16:46 August 26

बीबी बत्रा के विरोध पर डिप्टी सीएम का जवाब

बीबी बत्रा के विरोध पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कुल 83 शहरी निकाय हैं. जिनमें से 38 में कंट्रोल एरिया घोषित किया गया है. इस बिल में संशोधन होने से नागरिकों की रजिस्ट्री पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगेगी. 1 एकड़ से कम भूमि की रजिस्ट्री पर कोई रोक नहीं है. अगर वो संयुक्त परिवार या आपसी भाइयों में बंटवारे से संबंधित है.  इसके अलावा किसी भी रजिस्ट्री के पूरे हो जाने के बाद 14 दिन तक उस पर ऑब्जेक्शन कर उसको रद्द भी करवाने का प्रावधान किया है. 

16:44 August 26

हरियाणा टाउन कंट्री प्लानिंग संशोधन बिल पर हंगामा

हरियाणा टाउन कंट्री प्लानिंग संशोधन बिल को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. बिल को पटल पर रखते ही कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने इस पर सवाल खड़े किए. बत्रा ने कहा कि इस बिल की परिभाषा में ही खामियां हैं. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें 1 एकड़ तक की भूमि के बंटवारे को लेकर भी लोगों को परेशान किया हुआ है.

16:24 August 26

कोई नहीं है दूध का धुला-रामकुमार गौतम

सदन में रामकुमार गौतम ने कहा कि ऐसा हमेशा से होता आ रहा है. अवैध कॉलोनियां पहले भी बनी हैं. सरकारें ऐसा करती आई हैं. पहले और अब की सरकार सब एक जैसी है. कोई दूध का धुला नहीं है.  

16:22 August 26

सरकार पर JJP विधायक रामकुमार गौतम का बड़ा हमला

रजिस्ट्री घोटाले पर जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले भी अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री होती थी और अब भी हो रही है. फर्क सिर्फ इतना है कि पहले 5 या 10 हजार रिश्वत ली जाती थी, लेकिन अब 50 हजार या 1 लाख घूस ली जा रही है. घूस लेने वाला कहता है कि वो ये राशि ऊपर तक देता है. 

16:07 August 26

हरियाणा अग्निशमन सेवा ( संसोधन ) विधेयक 2020 सदन में पास

हरियाणा अग्निशमन सेवा ( संसोधन ) विधेयक 2020 सदन में पास हो गया है. बिल पास होने के बाद कांग्रेसी विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सदन में नियमों के अनुसार 3 दिन पहले बिल दिए जाते हैं. बिल देने से पहले विधायकों के हस्ताक्षर करवाए जाते हैं, लेकिन आज 2 बजे बिल देकर उसपर चर्चा करने को कहा गया.  

15:48 August 26

हरियाणा लिफ्ट्स और एस्केलेटर संशोधन अधिनियम 2020 पास

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सदन में हरियाणा लिफ्ट्स और एस्केलेटर संशोधन अधिनियम 2020 पेश किया. संशोधन बिल सदन में पारित हो गया है. 

15:45 August 26

सदन में वापस आए कांग्रेस के विधायक

बिल पेश होने के वक्त कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया था. अब सभी कांग्रेसी विधायक सदन में वापस आ गए हैं. 

15:43 August 26

सदन में पास हुआ बिल

पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) हरियाणा संसोधन विधयेक 2020 पास 

15:42 August 26

सदन में दूसरा बिल पेश

सदन में हरियाणा ग्रामीण विकास संशोधन बिल पेश 

15:41 August 26

सदन में बिल पेश होना शुरू

हरियाणा नगर पालिका संशोधन विधेयक 2020 सदन में पेश

15:39 August 26

लॉकडाउन में हुई लूट पर चर्चा करने आया था- अभय

अभय चौटाला ने कहा अब बीएसी की बैठक में निर्दलीय विधायकों को नहीं बुलाया जाता है. मुझे भी नहीं बुलाया जाता है. मैं यहां लॉकडाउन में हुई लूट पर चर्चा करने आया था. अभय चौटाला ने कार्यकारी स्पीकर को कहा कि आप भी इस लूटेरों में शामिल हो. 

15:36 August 26

2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव किए गए मंजूर

विधानसभा के कार्यकारी स्पीकर ने रणबीर गंगवा कहा 32 शहरों में 30 हजार से ज्यादा गलत रजिस्ट्रियों के बारे में दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को मंजूर किया गया है. इसके अलावा अप्रैल से जून तक शिशु मृत्यु दर में 46 प्रतिशत की वृद्धि को लेकर भी जो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव है उसे भी स्वीकार किया गया है.  

15:31 August 26

परीक्षा होगी, लेकिन पूरी व्यवस्था के साथ-गुर्जर

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यहां टेस्ट को लेकर बात की जा रही है. इस पर कंवर पाल ने कहा की हम व्यवस्था करेंगे, लेकिन टेस्ट करवाएंगे. डिग्री के लिए बच्चों ने काफी साल मेहनत की है. अगर लोग पूछेंगे कि कौन सी डिग्री है? तो क्या बच्चे ये कहेंगे कि कोरोना की डिग्री है? कंवरपाल ने कहा कि बाद में कहा जाएगा बिना कारण कोरोना के समय में बच्चों को पास कर दिया गया. हम टेस्ट लेंगे और पूरी व्यवस्था करेंगे. 

15:30 August 26

गीता भुक्कल के सवाल पर कंवरपाल गुर्जर का जवाब

सदन में संसदीय कार्यमंत्री गुर्जन ने कहा कि जिस तरह से आपने ये सवाल पूछा है, उससे ऐसा लग रहा है कि आप अपने लीडर हुड्डा से असहमत हैं. हुड्डा अगर विरोध करते तो हम सदन चलाने के लिए तैयार थे. आने वाले समय मे फिर सदन बुलाकर चर्चा करवाने पर बीएसी पर सहमति बनी थी.  

15:30 August 26

गीता भुक्कल ने सदन में उठाया यूनिवर्सिटी के शेड्यूल जारी होने का मुद्दा

सदन में गीता भुक्कल ने कहा कि सदन में अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं कराई जा रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी के शेड्यूल जारी किए जा रहे हैं. भुक्कल ने कहा कि उन्हें दुख है कि सीएम सहित कई विधायक कोरोना की चपेट में हैं. अगर छात्रों को कोरोना हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?  

15:06 August 26

चर्चा पर अड़ा विपक्ष, डिप्टी स्पीकर ने फिर सदन बुलाने का दिया आश्वासन

सदन में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि जो कॉलिंग अटेंशन दिए गए हैं. जवाब देने की बात कही जा रही है, लेकिन अगर मैं जवाब से संतुष्ठ नहीं हुआ तो सप्लीमेंट्री कैसे रखूंगा? इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जब हालात ठीक हो जाएंगे फिर सदन बुला लिया जाएगा. इस अभय चौटाला ने कहा कि बताएं सदन में कौन कोरोना का मरीज है, जो चर्चा नहीं कर सकता. 

15:03 August 26

सदन में भूपेंद्र हुड्डा का बयान

सदन की कार्यवाही से पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

सदन में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि जो भी प्रस्ताव लाए गए हैं वो रद्द नहीं होंगे. किसी भी प्रस्ताव को रद्द नहीं किया जा सकता है. सदन होने पर फिर इन मुद्दों पर चर्चा करवानी होगी.

15:00 August 26

सदन में विपक्षी विधायकों ने की मुद्दों पर चर्चा की मांग

सदन में अनिल विज ने कहा मुद्दे जरूरी हैं, ये सदन जिन हालातों में हो रहा है उसे देखा जाना चाहिए. 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अगर टेस्ट न करवाए जाते तो 9 सदस्य भी हमारे बीच होते. अनिल विज ने कहा जो मुद्दे विधायक उठा रहे हैं, उनके नेता भी बीएसी की बैठक में थे. विज ने कहा हाउस में जो ये मांग कर रहे हैं वो या तो ये कह दें कि हुड्डा को अपना नेता नहीं मानते हैं.  

14:57 August 26

डिप्टी स्पीकर ने की प्रश्नकाल को हटाने की अपील

सदन में डिप्टी स्पीकर ने एक दिन की कार्यवाही से प्रश्नकाल को हटाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रश्न के जवाब पटल पर रख दिए जाएंगे. उन्होंने बताया 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी मंजूर किए गए थे जिनके जवाब भी पटल पर रख दिए जाएंगे. 

14:57 August 26

सदन में रखा गया शोक प्रस्ताव

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सदन में दिंवगत आत्माओं को श्रदांजलि दी. सदन में मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रदांजलि दी गई. 

14:52 August 26

'करप्शन इन कोविड' मास्क लगाकर सदन में बैठे कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक 'करप्शन इन कोविड' मास्क लगाकर सदन में बैठे हैं. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मास्क पर भी 'करप्शन इन कोविड'  लिखा है. 

14:19 August 26

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा, विधायक अमित सिहाग 'करप्शन इन कोविड' का मास्क लगाकर सदन में पहुंचे

कांग्रेस विधायक अमित सिहाग 'करप्शन इन कोविड' का मास्क लगाकर सदन में पहुंचे
कांग्रेस विधायक अमित सिहाग 'करप्शन इन कोविड' का मास्क लगाकर सदन में पहुंचे

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन में कांग्रेस ने हंगामा किया है. कांग्रेस विधायक अमित सिहाग 'करप्शन इन कोविड' का मास्क लगाकर सदन में पहुंचे. अमित सिहाग ने कहा कि बीजेपी ने आपदा को अवसर बनाकर घोटाले किए हैं. उन्होंने इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

14:11 August 26

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, सदन में रखा गया शोक प्रस्ताव

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पढ़ रहे हैं शोक पस्ताव. जिसमें

  • कर्नाटक के भूतपूर्व राज्यपाल हंसराज भारद्वाज
  • मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन
  • हरियाणा के भूतपूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता
  • हरियाणा विधानसभा के सदस्य स्व. कृष्ण हुड्डा
  • हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य मनीराम
  • प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज
  • हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी
  • हरियाणा के शहीद
  • कोरोना योद्धाओं तथा अन्य को श्रद्धांजलि
  • हरियाणा पुलिस कर्मियों के साथ हादसा

इन सभी को श्रद्धांजलि दी गई.  

11:51 August 26

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म

हरियाणा विधानसभा भवन में हो रही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में तय हुआ है कि इस बार विधानसभा का सत्र एक दिन का ही होगा.

11:20 August 26

हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता मिली कोरोना पॉजिटिव

  • कांग्रेस में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक
  • कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता कोरोना पॉजिटिव
  • मंगलवार को कुमारी सैलजा के साथ थी रंजीता मेहता
  • कुमारी सैलजा की प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान वहां मौजूद थी रंजीता मेहता
  • रंजीता मेहता के पति भी कोरोना पॉजिटिव

11:08 August 26

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक शुरू

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को 1 दिन के करने पर चर्चा हो सकती है.

11:04 August 26

घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण कोरोना पॉजिटिव. मुख्यमंत्री समेत 8 विधायक पॉजिटिव

करनाल की घरौंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी. बता दें कि हरविंदर कल्याण करनाल के सांसद संजय भाटिया के संपर्क में थे. अब मुख्यमंत्री समेत कोरोना पॉजिटिव बीजेपी विधायकों की संख्या 8 हो गई है.

11:00 August 26

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल भी कोरोना पॉजिटिव

  • मैने तीन दिन पूर्व अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी रिपोर्ट नेगेटिव थी लेकिन पुन: टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने आपको घर पर ही आईसोलेट कर रहा हूं। जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

    — Jai Parkash Dalal (@JPDALALBJP) August 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विधानसभा मानसून सत्र से पहले कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 

मैंने तीन दिन पूर्व अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था. जिसमें मेरी रिपोर्ट नेगेटिव थी. लेकिन पुन: टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने आपको घर पर ही आइसोलेट कर रहा हूं.

10:01 August 26

सुबह 11 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक

आज से विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो रहा है. सेशन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. लेकिन सत्र कुल कितने दिनों का होगा. ये तय करने के लिए सुबह 11 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. जिसमें ये तय किया जाएगा कि सत्र कितने दिन कितने चरण में चलेगा. 

09:51 August 26

कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मुख्यमंत्री सदन की कार्यवाही में नहीं लेंगे हिस्सा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत 6 विधायक कोरोना पॉजिटिव हैं. ये सभी विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उनकी जगह डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कुर्सी संभालेंगे.

09:34 August 26

कोविड-19 के चलते एक सीट पर बैठेगा एक विधायक

हरियाणा में कोरोना की चुनौती के बीच विधानसभा का मानसून सत्र होने जा रहा है. आज से शुरू हो रहे सत्र में पहली बार ऐसा होगा जब एक सीट पर एक ही विधायक बैठेगा. पहली बार सदन में दर्शक नहीं होंगे. दर्शक दीर्घा में भी विधायक बैठेंगे.

Last Updated : Aug 27, 2020, 6:46 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.