चंडीगढ़: दो दिन तेज धूप निकलने के बाद आज एक बार फिर हरियाणा में मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले दो घंटों में दक्षिण दिल्ली, दादरी और रेवाड़ी के कोसली में हल्की बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. दरअसल, पिछले तीन से चार दिनों में मौसम सुहाना रहने के बाद रविवार को तेज धूप ने लोगों को परेशान किया था. रविवार सुबह से ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था और दिन होते-होते गर्मी बढ़ गई थी.
ये भी पढ़िए: बारिश के बाद इफ्को चौक की सड़क पर बनी दरारें, हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा
बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश से बुरा हाल है. बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों के घर पानी में बह गए हैं. लोगों के पास ना तो खाने के लिए कोई सामान बचा है और ना ही रहने के लिए घर जिसको देखते हुए मौसम विभाग लगातार नजर बनाए हुए है.
कहीं बारिश कहीं गर्मी से बेहार लोग
गौरतलब है कि हरियाणा में 1 जून से 14 अगस्त तक सामान्य से 2 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन कुछ दिनों से हरियाणा में जमकर मेघ बरस रहे हैं. मौसम विभाग में दर्ज बारिश के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सामान्य बारिश 285.4 मिलीमीटर की जगह 279.5 मिलीमीटर दर्ज हुई है, लेकिन मानसून की बारिश का वितरण एक समान न होने के कारण कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी जिलों और इस के आसपास के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश न के बराबर हुई.