चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के लिए ताजा अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के अनुसार अगले दो घंटे में दक्षिण-पश्चिम, दक्षिणी दिल्ली, फरुखनगर, गुरुग्राम, चरखी दादरी, खतौली के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. बारिश होते ही तापमान में कमी आएगी.
इन इलाके के लोगों की सुबह हल्की धूप के साथ शुरू हुई थी, मगर दोपहर होते-होते मौसम का नजारा बदल जाएगा. आसमान में काले बादल छाएंगे और बारिश होगी. मौसम विभाग की ताजा अलर्ट के हिसाब से जिन किसानों की फसल खुले में रखी है उसे तुरंत महफूज जगह पर ले जाएं.
-
Thunderstorm with light intensity rain would occur over isolated places of southwest, south Delhi, Farukhnagar, Gurugram and adjoining areas during the next two hours: India Meteorological Department pic.twitter.com/hnWuPyLrLU
— ANI (@ANI) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thunderstorm with light intensity rain would occur over isolated places of southwest, south Delhi, Farukhnagar, Gurugram and adjoining areas during the next two hours: India Meteorological Department pic.twitter.com/hnWuPyLrLU
— ANI (@ANI) October 22, 2020Thunderstorm with light intensity rain would occur over isolated places of southwest, south Delhi, Farukhnagar, Gurugram and adjoining areas during the next two hours: India Meteorological Department pic.twitter.com/hnWuPyLrLU
— ANI (@ANI) October 22, 2020
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के इलाकों में फैल रहे प्रदूषण से भी लोगों को कुछ हद राहत मिलेगी. वहीं गुरुग्राम में बारिश के कारण जरूर स्थानीय लोगों और नौकरीपेशा वाले लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- साइकिल के साथ ट्रक के नीचे आया बच्चा, नहीं आई एक भी खरोंच, CCTV में कैद हादसा