ETV Bharat / state

अब तक हरियाणा में 25 लाख से ज्यादा लिए गए सैंपल, करीब 10 हजार एक्टिव मरीज - हरियाणा हिंदी न्यूज

रविवार को हरियाणा में 1240 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1086 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

latest corona update haryana 25 october
कोरोना संक्रमित मरीज हरियाणा
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:01 PM IST

चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को एक दिन में हरियाणा 1240 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 366 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 186, हिसार 101, रेवाड़ी 66, सोनीपत 43, झज्जर, सिरसा 65, महेंद्रगढ़ 64 और रोहतक में 56 मिले. हरियाणा में अब तक 1,58,304 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,295 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 25 october
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. रविवार को एक दिन में 1086 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 264 गुरुग्राम, 154 फरीदाबाद, 139 हिसार, 86 सिरसा, 74 रेवाड़ी और 44 सोनीपत में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92.41 प्रतिशत हो गया है.

latest corona update haryana 25 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में रविवार को 7 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1727 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में 2 गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद, 1 कुरुक्षेत्र, 1 सिरसा और 1 चरखी दादरी से है. वहीं इस समय 145 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 172 ऑक्सीजन सपोर्ट और 27 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में प्रशासन की मंजूरी ना मिलने पर लोगों ने अपने स्तर पर किया रावण दहन

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 25,27,343 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 23,63,741 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5298 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 47 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को एक दिन में हरियाणा 1240 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 366 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 186, हिसार 101, रेवाड़ी 66, सोनीपत 43, झज्जर, सिरसा 65, महेंद्रगढ़ 64 और रोहतक में 56 मिले. हरियाणा में अब तक 1,58,304 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,295 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 25 october
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. रविवार को एक दिन में 1086 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 264 गुरुग्राम, 154 फरीदाबाद, 139 हिसार, 86 सिरसा, 74 रेवाड़ी और 44 सोनीपत में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92.41 प्रतिशत हो गया है.

latest corona update haryana 25 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में रविवार को 7 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1727 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में 2 गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद, 1 कुरुक्षेत्र, 1 सिरसा और 1 चरखी दादरी से है. वहीं इस समय 145 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 172 ऑक्सीजन सपोर्ट और 27 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में प्रशासन की मंजूरी ना मिलने पर लोगों ने अपने स्तर पर किया रावण दहन

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 25,27,343 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 23,63,741 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5298 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 47 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.