ETV Bharat / state

गुरुवार को हरियाणा में 1128 नए कोरोना संक्रमित मिले, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार - haryana corona recovery rate

गुरुवार को हरियाणा में 1128 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1292 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत के पार हो गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 हजार के आंकड़े पर पहुंच गई है.

latest corona update haryana 22 october
latest corona update haryana 22 october
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:26 PM IST

चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को एक दिन में हरियाणा 1128 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

गुरुग्राम में मिले सबसे ज्यादा मरीज

गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 324 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 199, हिसार 137, रेवाड़ी 65, सोनीपत 51, झज्जर 27 और भिवानी में 34 मिले. हरियाणा में अब तक 1,54,495 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,009 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 22 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

नए मामलों के मुकाबले ज्यादा मरीज हुए ठीक

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. गुरुवार को एक दिन में 1292 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 179 गुरुग्राम, 188 फरीदाबाद, 23 पंचकूला, 53 महेंद्रगढ़, 99 रेवाड़ी, 53 सोनीपत और सिरसा में 66 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92.43 प्रतिशत हो गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,42,798 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

latest corona update haryana 22 october
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

14 लोगों की गई जान

हरियाणा में गुरुवार को 14 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1688 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. गुरुवार को मरने वालों में 3 हिसार, 2-2 यमुनानगर, सोनीपत, 1-1 गुरुग्राम, अंबाला, भिवानी, कुरुक्षेत्र, जींद और फतेहाबाद से हैं. वहीं इस समय 205 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 176 ऑक्सीजन सपोर्ट और 29 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 24,55,407 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 22,95,280 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,632 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 45 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ये भी पढ़ें- एनीमिया मुक्त भारत की लिस्ट में हरियाणा को मिला पहला स्थान

चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को एक दिन में हरियाणा 1128 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

गुरुग्राम में मिले सबसे ज्यादा मरीज

गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 324 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 199, हिसार 137, रेवाड़ी 65, सोनीपत 51, झज्जर 27 और भिवानी में 34 मिले. हरियाणा में अब तक 1,54,495 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,009 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 22 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

नए मामलों के मुकाबले ज्यादा मरीज हुए ठीक

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. गुरुवार को एक दिन में 1292 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 179 गुरुग्राम, 188 फरीदाबाद, 23 पंचकूला, 53 महेंद्रगढ़, 99 रेवाड़ी, 53 सोनीपत और सिरसा में 66 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92.43 प्रतिशत हो गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,42,798 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

latest corona update haryana 22 october
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

14 लोगों की गई जान

हरियाणा में गुरुवार को 14 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1688 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. गुरुवार को मरने वालों में 3 हिसार, 2-2 यमुनानगर, सोनीपत, 1-1 गुरुग्राम, अंबाला, भिवानी, कुरुक्षेत्र, जींद और फतेहाबाद से हैं. वहीं इस समय 205 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 176 ऑक्सीजन सपोर्ट और 29 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 24,55,407 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 22,95,280 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,632 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 45 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ये भी पढ़ें- एनीमिया मुक्त भारत की लिस्ट में हरियाणा को मिला पहला स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.