चंडीगढ़: हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. अब प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. रविवार को एक दिन में हरियाणा 1065 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. लेकिन नए मामलों से ज्यादा मरीज तेजी से ठीक हुए हैं.
रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 241 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 138, हिसार 152, सोनीपत 55, रेवाड़ी 82 और पानीपत में 14 मिले. हरियाणा में अब तक 1,42,155 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,573 एक्टिव मरीज हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. रविवार को एक दिन में 1162 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया हुआ है. ठीक होने वाले मरीजों में 285 गुरुग्राम, 144 फरीदाबाद, 118 हिसार, 12 भिवानी, 50 अंबाला, 51 पंचकूला और 43 सिरसा से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.45 प्रतिशत हो गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,30,003 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज
हरियाणा में रविवार को 7 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1,579 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में 2-2 यमुनानगर, जींद, 1-1 पंचकूला, जींद और भिवानी में मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस समय 247 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 210 ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 वेंटिलेटर पर हैं.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 22,07,900 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 20,59,967 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,778 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा की रिकवरी दर भी 92 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. वहीं करीब 36 दिन में हरियाणा में मरीज डबल हो रहे हैं.