चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को आखिरी दिन है. माना जा रहा है कि अंतिम दिन सरकार कई विधेयक पास करवा सकती है. वहीं चुनावों में भी अब कम वक्त बचा है ऐसे में सरकार चाहेगी कि ज्यादा से ज्यादा विधेयक लाएं जाएं और विधानसभा में पास करवाए जाएं.
हरकोको पर आ सकता है बिल
सरकार मंगलवार को महाराष्ट्र की तर्ज पर हरकोको पर भी विधेयक (बिल) ला सकती है. बता दें कि कुछ दिन पहले नशे को लेकर चंडीगढ़ में 7 राज्यों की मीटिंग हुई थी. जिसमें हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. इस मीटिंग में सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे और उन्होंने फैसला लिया था कि महाराष्ट्र के 'मकोका' की तर्ज पर हरियाणा में 'हरकोका' कानून बनेगा.
युवाओं पर होगी सरकार की नजर !
सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सरकारी नौकरियों के लिए आयु में छूट देने का विधेयक भी सरकार ला सकती है. साथ ही हरियाणा सरकार की करीब तीन साल पहले की खेल विश्वविद्यालय बनाने पर मंत्रिमंडल अपनी मुहर लगा चुकी है, इसको लेकर भी विधानसभा में मंजूरी दी जा सकती है.
नगर निगमों के लिए भी बन सकता है कानून !
नगर निगमों के मेयर की तरह अब नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष का चुनाव भी सीधे मतदान के जरिए कराने और छह महीने में एक बार कम से कम तीन दिन का सत्र बुलाना अनिवार्य करने के फैसले को भी मंजूरी दी जा सकती है.