चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज में बड़े स्तर पर तबादले किये गए है. हरियाणा सरकार की तरफ से 23 जनरल मैनेजर, वर्क मैनेजर और ट्रैफिक मैनेजरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं.
![Large-scale transfers took place in Haryana Roadways and Arvind Sharma becomes general manager](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-01-transfers-transport-department-pic-7203394_08012021171157_0801f_1610106117_662.jpg)
इन तबादलों के आदेश हरियाणा रोडवेज के प्रिंसिपल सेक्रेटरी शत्रुजीत कपूर ने जारी किए हैं. हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से 9 जनरल मैनेजर, ट्रैफिक मेंनजर और वर्क मैनेजरों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं.
![Large-scale transfers took place in Haryana Roadways and Arvind Sharma becomes general manager](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-01-transfers-transport-department-pic-7203394_08012021171157_0801f_1610106117_844.jpg)
वहीं इन आदेशों के तहत पंचकूला के ट्रैफिक मैनेजर अरविंद शर्मा को पदोन्नति देकर महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है.