चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने रविवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों विशेष गिरदावरी करनावे की मांग की है.
खत में सैलजा ने प्रभावित किसानों को 20 दिनों के अंदर मुआवजे का भुगतान करने की भी मांग की है. कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से सरसों, सब्जियों और अन्य फसलों को 80 प्रतिशत से अधिक तक का नुकसान हुआ है.
सैलजा ने लिखा है कि किसानों की ओर से अभी हाल ही में जो गेहूं की फसल की बुवाई की गई थी, वो भी कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है. जिस वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी कर किसानों को राहत देनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के कई इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट, जींद में भी गिरे ओले
बता दें कि रविवार की शाम को हरियाणा के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले पड़े. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे. इसके बाद दोपहर तीन बजे बारिश शुरू हो गई और शाम होते होते बारिश के साथ जींद, सोनीपत, हिसार सहित अन्य जिलों में जमकर ओलावृष्टि हुई. तापमान में गिरावट आने से लोगों को सर्दी भी महसूस हुई.