ETV Bharat / state

सांसद संजय भाटिया के विवादित बयान पर कुमारी सैलजा ने BJP-RSS को घेरा

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:42 PM IST

बीजेपी सांसद संजय भटिया (sanjay bhatia abusing) द्वारा विपक्ष के लिए इस्तेमाल की गई अमर्यादित भाषा भाजपा के जी का जंजाल बन चुकी है. अब हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भाटिया के बयान पर भाजपा और आरएसएस को घेरा है.

kumari selja on sanjay bhatia
kumari selja on sanjay bhatia

चंडीगढ़: भाजपा के करनाल से सांसद संजय भटिया के विवादित बोल के चलते भाजपा घिरती नजर आ रही है. विपक्ष ने संजय भाटिया के बयान के बाद भाजपा को निशाने पर ले लिया है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने संजय भाटिया के बयान पर कहा कि ये जिस विचारधारा से निकले हैं (आरएसएस) शायद उस स्कूल में इस तरह की सीख दी जाती होगी, लेकिन कांग्रेस में कभी भी इस तरह की बात नहीं की जाती है.

सैलजा ने कहा कि हमारी विचारधारा भारतीय संस्कृति के संस्कार हैं और उन संस्कारों के तहत कांग्रेस पार्टी चलती है. बता दें कि, बीजेपी सांसद संजय भाटिया मंगलवार को करनाल में क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान जब वो लोगों से बातचीत कर रहे थे तो विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. सांसद संजय भाटिया ने विपक्षी पार्टी को गाली देते हुए निशाना साधा.

सांसद संजय भाटिया के विवादित बयान पर कुमारी सैलजा ने BJP-RSS को घेरा

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने विपक्ष को दी गाली, जमकर किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल

उन्होंने विपक्षी पार्टी पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने विपक्षी पार्टी को लेकर कहा था कि ये लोग टुच्ची राजनीति करने वाले हैं जो परिवार से बाहर नहीं निकले. इन्होंने अपनी रिश्तेदारी में टेंडर दे दिए और ये अब बात करते हैं किसानों की. इस दौरान उन्होंने गाली का भी इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

यूथ कांग्रेस से जुड़ने का युवाओं से किया आह्वान

इसके अलावा कुमारी सैलजा ने यूथ कांग्रेस के चुनाव के सवाल पर कहा एआआईएसी के पर्यवेक्षक यहां आए हैं और चुनाव को लेकर अपना शेड्यूल अनाउंस किया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि ज्यादा ये ज्याजा युवा यूथ कांग्रेस के साथ जुड़ेगा, कांग्रेस की विचारधारा के साथ राहुल के नेतृत्व में जुड़ेगा और लोगों की आवाज उठाने में यूथ और ज्यादा कामयाब होगा. वहीं हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा पर सैलजा ने कहा कि बॉडी बनाने की बात अंतिम चरण में है. शीघ्र ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रपोजल चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सजा पूरी होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे ओपी चौटाला, चला हैशटैग 'किसानों का मसीहा आया'

वहीं पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की सजा पूरी होने पर सैलजा ने कहा कि वह अपनी पार्टी के एक सीनियर नेता हैं मगर दुख की बात है कि उनकी पार्टी का जो हाल हुआ है, इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करुंगी. सैलजा ने कहा कि विपक्ष की एक पार्टी होती थी लेकिन एक धड़ा सरकार में चला गया है जो किसानों की आवाज उठाने का दावा करते थे उन्हीं के खिलाफ कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं.

हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव का कार्यक्रम जारी

बता दें कि, बुधवार को हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव का कार्यक्रम जारी हुआ है जिसके तहत 23 से 30 जून तक नॉमिनेशन का समय रखा गया है जबकि 1 जुलाई का दिन कैंडिडेट के खिलाफ शिकायत के लिए रखा गया है. 2 जुलाई को शिकायत पर फैसला होगा जबकि 7 जुलाई से मेंबरशिप की शुरुआत होगी. असेंबली, जिला और स्टेट लेवल पर वोटिंग करने का मौका नए सदस्यों को मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सबसे अधिक वोट लेने वाले 3 सदस्यों में इंटरव्यू के बाद अध्यक्ष चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती पर बोले हरियाणा के गृहमंत्री, 'इनकी जड़ें अभी भी पाकिस्तान में'

चंडीगढ़: भाजपा के करनाल से सांसद संजय भटिया के विवादित बोल के चलते भाजपा घिरती नजर आ रही है. विपक्ष ने संजय भाटिया के बयान के बाद भाजपा को निशाने पर ले लिया है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने संजय भाटिया के बयान पर कहा कि ये जिस विचारधारा से निकले हैं (आरएसएस) शायद उस स्कूल में इस तरह की सीख दी जाती होगी, लेकिन कांग्रेस में कभी भी इस तरह की बात नहीं की जाती है.

सैलजा ने कहा कि हमारी विचारधारा भारतीय संस्कृति के संस्कार हैं और उन संस्कारों के तहत कांग्रेस पार्टी चलती है. बता दें कि, बीजेपी सांसद संजय भाटिया मंगलवार को करनाल में क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान जब वो लोगों से बातचीत कर रहे थे तो विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. सांसद संजय भाटिया ने विपक्षी पार्टी को गाली देते हुए निशाना साधा.

सांसद संजय भाटिया के विवादित बयान पर कुमारी सैलजा ने BJP-RSS को घेरा

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने विपक्ष को दी गाली, जमकर किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल

उन्होंने विपक्षी पार्टी पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने विपक्षी पार्टी को लेकर कहा था कि ये लोग टुच्ची राजनीति करने वाले हैं जो परिवार से बाहर नहीं निकले. इन्होंने अपनी रिश्तेदारी में टेंडर दे दिए और ये अब बात करते हैं किसानों की. इस दौरान उन्होंने गाली का भी इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

यूथ कांग्रेस से जुड़ने का युवाओं से किया आह्वान

इसके अलावा कुमारी सैलजा ने यूथ कांग्रेस के चुनाव के सवाल पर कहा एआआईएसी के पर्यवेक्षक यहां आए हैं और चुनाव को लेकर अपना शेड्यूल अनाउंस किया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि ज्यादा ये ज्याजा युवा यूथ कांग्रेस के साथ जुड़ेगा, कांग्रेस की विचारधारा के साथ राहुल के नेतृत्व में जुड़ेगा और लोगों की आवाज उठाने में यूथ और ज्यादा कामयाब होगा. वहीं हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा पर सैलजा ने कहा कि बॉडी बनाने की बात अंतिम चरण में है. शीघ्र ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रपोजल चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सजा पूरी होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे ओपी चौटाला, चला हैशटैग 'किसानों का मसीहा आया'

वहीं पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की सजा पूरी होने पर सैलजा ने कहा कि वह अपनी पार्टी के एक सीनियर नेता हैं मगर दुख की बात है कि उनकी पार्टी का जो हाल हुआ है, इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करुंगी. सैलजा ने कहा कि विपक्ष की एक पार्टी होती थी लेकिन एक धड़ा सरकार में चला गया है जो किसानों की आवाज उठाने का दावा करते थे उन्हीं के खिलाफ कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं.

हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव का कार्यक्रम जारी

बता दें कि, बुधवार को हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव का कार्यक्रम जारी हुआ है जिसके तहत 23 से 30 जून तक नॉमिनेशन का समय रखा गया है जबकि 1 जुलाई का दिन कैंडिडेट के खिलाफ शिकायत के लिए रखा गया है. 2 जुलाई को शिकायत पर फैसला होगा जबकि 7 जुलाई से मेंबरशिप की शुरुआत होगी. असेंबली, जिला और स्टेट लेवल पर वोटिंग करने का मौका नए सदस्यों को मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सबसे अधिक वोट लेने वाले 3 सदस्यों में इंटरव्यू के बाद अध्यक्ष चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती पर बोले हरियाणा के गृहमंत्री, 'इनकी जड़ें अभी भी पाकिस्तान में'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.