चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिए. मंगलवार को बीजेपी की ओर से जहां पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) नामांकन किया. इस दौरान पंवार के साथ हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, सीएम मनोहर लाल खट्टर दिखाई दिए. जबकि कांग्रेस की ओर से अजय माकन (Ajay Makan) नामांकन किया. इस दौरान माकन के साथ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल दिखाई दिए.
कृष्ण लाल पंवार ने किया नामांकन- बीजेपी की ओर पूर्व परिवहन रह चुके कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार को नामांकन किया. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी कृष्णलाल पंवार का नामांकन करवाने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने बीजेपी की ओर कृष्ण लाल पंवार ने अपना नामांकन भर दिया है. अगर कोई तीसरा प्रत्याशी नहीं आया तो इसी आधार पर दोनों प्रत्याशी चुन लिए जाएंगे. यदि तीसरा कोई प्रत्याशी आता है तो यह सबका लोकतांत्रिक अधिकार है. सीएम ने कहा कि भाजपा को जीत के लिए 31 वोटों की आवश्यकता है उसके बाद तय करेंगे कि हमें क्या निर्णय लेना है. यह सब तीसरे प्रत्याशी के नामांकन पर निर्भर करता है.
माकन बोले-हमे कोई चिंता नहीं- कांग्रेस की ओर राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने नामांकन करने के बाद कहा कि हमे कोई चिंता नही है, चिंता बीजेपी और जेजेपी को करनी है. वहीं माकन के साथ मौजूद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की पूरी तैयारी है. एक बीजेपी और एक कांग्रेस का राज्यसभा सांसद बनेगा. जबकि निर्दलीय कैंडिडेट कार्तिक शर्मा को लेकर हुड्डा ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है. कोई भी नामांकन कर सकता है. वैसे 30 में भी सांसद बन जाता है. हुड्डा ने कहा कि साल 2016 में गड़बड़ क्यों हुई सबको मालूम है. इस बार कोई गड़बड़ ना हो इसको चुनाव आयोग को देखना है.
कुलदीप क्यों नहीं आए, नहीं पता: विवेक बंसल - वहीं कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया जो होती है, उसी के अनुरूप कार्य करेंगे. कुलदीप बिश्नोई हमारे संपर्क में है, ना आने का क्या कारण है यह तो वही जानते हैं लेकिन सभी कांग्रेस विधायक अजय माकन की तरफ हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP