ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक डॉक्टरों को ऑपरेशन की परमीशन देने से क्यों नाराज है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, यहां जानिए पूरा मामला

सरकार द्वारा आयुर्वेद के विद्यार्थियों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने पर ऐतराज जताते हुए भारतीय चिकित्‍सा संघ ने शुक्रवार सुबह से देशव्‍यापी हड़ताल शुरू की. इस दौरान ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई. इसका असर देशभर में देखने को मिल रहा है.

indian medical association strike
indian medical association strike
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 7:36 PM IST

चंडीगढ़: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 11 दिसंबर को हड़ताल बुलाई. इस हड़ताल की वजह से देशभर में अस्पताल पहुंचे मरीजों को समस्या उठानी पड़ी. ये हड़ताल आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की मंजूरी देने के खिलाफ है. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि डॉक्टर हड़ताल क्यों कर रहे हैं?

इस बारे में ईटीवी भारत ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चंडीगढ़ इकाई के पूर्व निदेशक और वर्ल्ड हेल्थ एसोसिएशन के एडवाइजर डॉक्टर रमणीक सिंह बेदी से बातचीत की. उन्होंने बताया की सरकार ने आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी करने की मंजूरी दी है जिस वजह से देशभर के डॉक्टर से हड़ताल पर हैं, क्योंकि डॉक्टर सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं.

सर्जरी से जुड़े केंद्र सरकार के फैसले से डॉक्टर से नाखुश, समझिये क्या है पूर मामला

आयुर्वेदिक डॉक्टर से मरीज की जान को खतरा हो सकता है?

उनका कहना है की ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर करीब 8 साल इसके लिए पढ़ाई और प्रैक्टिस करते हैं तब वो ऑपरेशन करने के काबिल हो पाते हैं. ऑपरेशन करना मरीज की जिंदगी और मौत से जुड़ा सवाल होता है हर कोई ऑपरेशन जैसी गंभीर काम को अंजाम नहीं दे सकता. जिस डॉक्टर ने आयुर्वेद की पढ़ाई की हो वो डॉक्टर ऑपरेशन कैसे कर सकता है. ऐसा करना मरीज की जान को जोखिम में डालने जैसा होगा.

ये भी पढ़ें- खेत से गन्ना तोड़ने पर 10 साल के बच्चे को बांधकर डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

डॉ. रमणीक ने कहा कि भारत में आयुर्वेद का अपना एक स्थान है. लोग इलाज के लिए आयुर्वेद का सहारा भी लेते हैं. अगर आयुर्वेद के जरिए इलाज करने वाले डॉक्टर को ऑपरेशन करने की मशीन दी जाएगी तो वो ना तो ठीक से ऑपरेशन कर पाएंगे और ना ही ठीक से आयुर्वेद से इलाज कर पाएंगे. सरकार के इस फैसले से चिकित्सा पद्धति बिगड़ जाएगी और ये है ना सिर्फ चिकित्सकों बल्कि मरीजों के लिए भी घातक होगा.

आखिर मामला क्या है?

20 नवंबर को सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया. ये नोटिफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टरों को 58 तरह की सर्जरी करने की मंजूरी देता है.

किस तरह की सर्जरी की मंजूरी दी गई है?

सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडिया आयुर्वेदिक डॉक्टरों को 58 तरह की सर्जरी करने की मंजूरी देता है. इसमें 39 जनरल सर्जरी है, जिन्हें आयुर्वेद की भाषा में 'शल्य' कहा जाता है और 19 तरह की सर्जरी नाक, कान, गला, आंख से जुड़ी है, जिसे 'शालक्य' कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनावः मनीष ग्रोवर की जगह मेयर अवनीत कौर को सह प्रभारी किया गया नियुक्त

2016 में भी सरकार जारी कर चुकी है ऐसा नोटिफिकेशन

2016 में भी सरकार ने ऐसा ही नोटिफिकेशन जारी किया था. आयुर्वेदिक डॉक्टरों की सर्जरी को लेकर इस बार का नोटिफिकेशन पहले से ज्यादा क्लियर है. 2016 के नोटिफिकेशन में कहा गया था कि सीसीआईएम ने पीजी कोर्स के लिए जो सिलेबस जारी किया है, उसके तहत स्टूडेंट को सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस बार स्पष्ट लिखा गया है कि 58 सर्जरी कर सकते हैं. आयुर्वेदिक कॉलेजों में शुरू से ही 'शल्य' और 'शालक्य' डिपार्टमेंट होते हैं.

सरकार का क्या कहना है?

सरकार का कहना है कि ये आयुर्वेद में इस्तेमाल होने वाले टर्म को मॉडर्न मेडिकल टर्म में बदलने की कवायद है. मकसद है कि अलग-अलग मेडिकल फील्ड के लोगों के बीच बेहतर कम्युनिकेशन हो सके.

चंडीगढ़: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 11 दिसंबर को हड़ताल बुलाई. इस हड़ताल की वजह से देशभर में अस्पताल पहुंचे मरीजों को समस्या उठानी पड़ी. ये हड़ताल आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की मंजूरी देने के खिलाफ है. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि डॉक्टर हड़ताल क्यों कर रहे हैं?

इस बारे में ईटीवी भारत ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चंडीगढ़ इकाई के पूर्व निदेशक और वर्ल्ड हेल्थ एसोसिएशन के एडवाइजर डॉक्टर रमणीक सिंह बेदी से बातचीत की. उन्होंने बताया की सरकार ने आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी करने की मंजूरी दी है जिस वजह से देशभर के डॉक्टर से हड़ताल पर हैं, क्योंकि डॉक्टर सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं.

सर्जरी से जुड़े केंद्र सरकार के फैसले से डॉक्टर से नाखुश, समझिये क्या है पूर मामला

आयुर्वेदिक डॉक्टर से मरीज की जान को खतरा हो सकता है?

उनका कहना है की ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर करीब 8 साल इसके लिए पढ़ाई और प्रैक्टिस करते हैं तब वो ऑपरेशन करने के काबिल हो पाते हैं. ऑपरेशन करना मरीज की जिंदगी और मौत से जुड़ा सवाल होता है हर कोई ऑपरेशन जैसी गंभीर काम को अंजाम नहीं दे सकता. जिस डॉक्टर ने आयुर्वेद की पढ़ाई की हो वो डॉक्टर ऑपरेशन कैसे कर सकता है. ऐसा करना मरीज की जान को जोखिम में डालने जैसा होगा.

ये भी पढ़ें- खेत से गन्ना तोड़ने पर 10 साल के बच्चे को बांधकर डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

डॉ. रमणीक ने कहा कि भारत में आयुर्वेद का अपना एक स्थान है. लोग इलाज के लिए आयुर्वेद का सहारा भी लेते हैं. अगर आयुर्वेद के जरिए इलाज करने वाले डॉक्टर को ऑपरेशन करने की मशीन दी जाएगी तो वो ना तो ठीक से ऑपरेशन कर पाएंगे और ना ही ठीक से आयुर्वेद से इलाज कर पाएंगे. सरकार के इस फैसले से चिकित्सा पद्धति बिगड़ जाएगी और ये है ना सिर्फ चिकित्सकों बल्कि मरीजों के लिए भी घातक होगा.

आखिर मामला क्या है?

20 नवंबर को सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया. ये नोटिफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टरों को 58 तरह की सर्जरी करने की मंजूरी देता है.

किस तरह की सर्जरी की मंजूरी दी गई है?

सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडिया आयुर्वेदिक डॉक्टरों को 58 तरह की सर्जरी करने की मंजूरी देता है. इसमें 39 जनरल सर्जरी है, जिन्हें आयुर्वेद की भाषा में 'शल्य' कहा जाता है और 19 तरह की सर्जरी नाक, कान, गला, आंख से जुड़ी है, जिसे 'शालक्य' कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनावः मनीष ग्रोवर की जगह मेयर अवनीत कौर को सह प्रभारी किया गया नियुक्त

2016 में भी सरकार जारी कर चुकी है ऐसा नोटिफिकेशन

2016 में भी सरकार ने ऐसा ही नोटिफिकेशन जारी किया था. आयुर्वेदिक डॉक्टरों की सर्जरी को लेकर इस बार का नोटिफिकेशन पहले से ज्यादा क्लियर है. 2016 के नोटिफिकेशन में कहा गया था कि सीसीआईएम ने पीजी कोर्स के लिए जो सिलेबस जारी किया है, उसके तहत स्टूडेंट को सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस बार स्पष्ट लिखा गया है कि 58 सर्जरी कर सकते हैं. आयुर्वेदिक कॉलेजों में शुरू से ही 'शल्य' और 'शालक्य' डिपार्टमेंट होते हैं.

सरकार का क्या कहना है?

सरकार का कहना है कि ये आयुर्वेद में इस्तेमाल होने वाले टर्म को मॉडर्न मेडिकल टर्म में बदलने की कवायद है. मकसद है कि अलग-अलग मेडिकल फील्ड के लोगों के बीच बेहतर कम्युनिकेशन हो सके.

Last Updated : Dec 11, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.