ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार के आरोप सच्चाई या सियासत? जानिए दिल्ली को कितना पानी दे रहा हरियाणा

दिल्ली और हरियाणा के बीच जल विवाद एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली जल बोर्ड ने हरियाणा पर पानी की कटौती का आरोप लगाते सुप्रीम कोर्ट के 1996 के आदेश का पालन न करने के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के खिलाफ अवमानना ​​याचिका दायर की है. वहीं हरियाणा सरकार का कहना है कि निर्धारित मात्रा से ज्यादा पानी दिल्ली को दिया जा रहा है.

water dispute Haryana and Delhi
water dispute Haryana and Delhi
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 9:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा और दिल्ली के बीच पानी को लेकर विवाद लगातार जारी है. दिल्ली सरकार हरियाणा पर पानी न देने के आरोप लगा रही है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के आरोपों की वजह से दिल्ली और हरियाणा के बीच राजनीति गरमाई हुई है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली लगातार राजनीति कर रही है. वहीं इसका हरियाणा सरकार और उसके अधिकारी भी लगातार जवाब दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच ये जानना भी जरूरी है कि हरियाणा में पानी की स्थिति क्या है और दिल्ली को हरियाणा से पानी कैसे जाता है, और दिल्ली सरकार के आरोपों में कितनी सच्चाई है.

हरियाणा जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इन चीफ राकेश चौहान के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं. हरियाणा दिल्ली को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 719 क्यूसेक पानी की जगह 950 क्यूसेक से अधिक का पानी उपलब्ध करवा रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार के आरोप निराधार हैं और उसमें कोई दम नहीं है.

हरियाणा दिल्ली जल विवाद पर सुनिए अधिकारी का बयान

ये भी पढ़ें- पानी संकट पर दिल्ली-हरियाणा में रार, जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

राकेश चौहान के मुताबिक हरियाणा खुद पानी की समस्या से जूझ रहा है. यमुना में 40% पानी की कमी मानसून की वजह से आई है. वहीं भाखड़ा में भी 25% की कमी दर्ज की जा रही है. जबकि रणजीत सागर डैम में भी 30% पानी कम हुआ है. ऐसे में हरियाणा खुद पानी की समस्या से जूझ रहा है, और खुद के लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाने में परेशानी हो रही है. बावजूद इसके हरियाणा दिल्ली को मुनक नहर से 950 क्यूसेक से अधिक पानी उपलब्ध करवा रहा है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा का अपना कोई पानी का स्रोत नहीं है. जो पानी उपलब्ध है उसी से ही वह दिल्ली की जरूरत को पूरा करता है. जिन तीन प्लांट को दिल्ली को पानी देने की जिम्मेदारी हरियाणा की है वह पूरी की जा रही है. जबकि दिल्ली सरकार खुद पानी की बर्बादी कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 20 से 30% पानी की बर्बादी हो रही है. बावजूद इसके वे हरियाणा पर आरोप लगाकर केवल राजनीति कर रहे हैं. जबकि केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की एक टीम ये पहले ही कह चुकी है कि हरियाणा दिल्ली को निर्धारित पानी दे रहा है, और बल्कि उससे भी ज्यादा पानी उपलब्ध करवा रहा है.

water dispute Haryana and Delhi
हरियाणा दिल्ली जल विवाद

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोक रहा दिल्ली का पानी? क्या हथिनी कुंड बैराज पर पानी कर सकते हैं स्टोर? जानिए

वहीं हरियाणा की खुद की करीब 5000 क्यूसेक पानी की जरूरत है और इस वक्त हरियाणा को खुद 1900 क्यूसेक पानी मिल रहा है यानी हरियाणा खुद पानी की कमी से दो-चार हो रहा है. बावजूद इसके दिल्ली को निर्धारित मात्रा से ज्यादा पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राघव चड्ढा के आरोपों में दम नहीं है और हरियाणा लगातार तय सीमा से ज्यादा पानी दिल्ली को उपलब्ध करवा रहा है.

बता दें कि, दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर होने वाला विवाद नया नहीं है. ये विवाद 1956 से ही चल रहा है, जब वह पूर्वी पंजाब का हिस्सा था. इस बीच दोनों सरकारें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ती रही हैं, लेकिन ये समस्या आज भी नहीं सुलझी है. बरसात के दिनों में जब यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो दिल्ली में जलभराव की समस्या आ जाती है, वहीं जब गर्मी के समय में दिल्ली बूंद-बूंद के लिए तरसती है तो हरियाणा सरकार पर पानी की कटौती के आरोप लगते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पानी संकट पर दिल्ली-हरियाणा में रार, जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

चंडीगढ़: हरियाणा और दिल्ली के बीच पानी को लेकर विवाद लगातार जारी है. दिल्ली सरकार हरियाणा पर पानी न देने के आरोप लगा रही है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के आरोपों की वजह से दिल्ली और हरियाणा के बीच राजनीति गरमाई हुई है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली लगातार राजनीति कर रही है. वहीं इसका हरियाणा सरकार और उसके अधिकारी भी लगातार जवाब दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच ये जानना भी जरूरी है कि हरियाणा में पानी की स्थिति क्या है और दिल्ली को हरियाणा से पानी कैसे जाता है, और दिल्ली सरकार के आरोपों में कितनी सच्चाई है.

हरियाणा जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इन चीफ राकेश चौहान के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं. हरियाणा दिल्ली को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 719 क्यूसेक पानी की जगह 950 क्यूसेक से अधिक का पानी उपलब्ध करवा रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार के आरोप निराधार हैं और उसमें कोई दम नहीं है.

हरियाणा दिल्ली जल विवाद पर सुनिए अधिकारी का बयान

ये भी पढ़ें- पानी संकट पर दिल्ली-हरियाणा में रार, जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

राकेश चौहान के मुताबिक हरियाणा खुद पानी की समस्या से जूझ रहा है. यमुना में 40% पानी की कमी मानसून की वजह से आई है. वहीं भाखड़ा में भी 25% की कमी दर्ज की जा रही है. जबकि रणजीत सागर डैम में भी 30% पानी कम हुआ है. ऐसे में हरियाणा खुद पानी की समस्या से जूझ रहा है, और खुद के लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाने में परेशानी हो रही है. बावजूद इसके हरियाणा दिल्ली को मुनक नहर से 950 क्यूसेक से अधिक पानी उपलब्ध करवा रहा है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा का अपना कोई पानी का स्रोत नहीं है. जो पानी उपलब्ध है उसी से ही वह दिल्ली की जरूरत को पूरा करता है. जिन तीन प्लांट को दिल्ली को पानी देने की जिम्मेदारी हरियाणा की है वह पूरी की जा रही है. जबकि दिल्ली सरकार खुद पानी की बर्बादी कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 20 से 30% पानी की बर्बादी हो रही है. बावजूद इसके वे हरियाणा पर आरोप लगाकर केवल राजनीति कर रहे हैं. जबकि केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की एक टीम ये पहले ही कह चुकी है कि हरियाणा दिल्ली को निर्धारित पानी दे रहा है, और बल्कि उससे भी ज्यादा पानी उपलब्ध करवा रहा है.

water dispute Haryana and Delhi
हरियाणा दिल्ली जल विवाद

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोक रहा दिल्ली का पानी? क्या हथिनी कुंड बैराज पर पानी कर सकते हैं स्टोर? जानिए

वहीं हरियाणा की खुद की करीब 5000 क्यूसेक पानी की जरूरत है और इस वक्त हरियाणा को खुद 1900 क्यूसेक पानी मिल रहा है यानी हरियाणा खुद पानी की कमी से दो-चार हो रहा है. बावजूद इसके दिल्ली को निर्धारित मात्रा से ज्यादा पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राघव चड्ढा के आरोपों में दम नहीं है और हरियाणा लगातार तय सीमा से ज्यादा पानी दिल्ली को उपलब्ध करवा रहा है.

बता दें कि, दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर होने वाला विवाद नया नहीं है. ये विवाद 1956 से ही चल रहा है, जब वह पूर्वी पंजाब का हिस्सा था. इस बीच दोनों सरकारें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ती रही हैं, लेकिन ये समस्या आज भी नहीं सुलझी है. बरसात के दिनों में जब यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो दिल्ली में जलभराव की समस्या आ जाती है, वहीं जब गर्मी के समय में दिल्ली बूंद-बूंद के लिए तरसती है तो हरियाणा सरकार पर पानी की कटौती के आरोप लगते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पानी संकट पर दिल्ली-हरियाणा में रार, जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Last Updated : Jul 12, 2021, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.