ETV Bharat / state

देश में ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा जो मिल्खा सिंह के सपने को पूरा करेंगे- किरण रिजिजू

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का शनिवार की शाम को चंडीगढ़ सेक्टर-25 में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) भी मौजूद रहे. उन्होंने मिल्खा सिंह के सपने का जिक्र भी किया.

Kiren Rijiju
Kiren Rijiju
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:51 PM IST

चंडीगढ़: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सेक्टर-25 में किया गया. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narender Modi Prime Minister) की ओर से मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय खेल मंत्री (Kiren Rijiju) ने कहा कि मिल्खा सिंह का जाना खेल जगत के लिए बड़ी क्षति है. जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता.

किरण रिजिजू ने कहा कि वो देश के महान खिलाड़ी थे. उन्होंने उस वक्त दुनिया में भारत का नाम चमकाया, जब लोग खेल को इतना जानते नहीं थे. उन्होंने कहा कि मिल्खा सिंह ने कड़ी मेहनत और संघर्षों के बाद सफलता को हासिल किया था, इसलिए वो देश के युवाओं के लिए हमेशा एक प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो कुछ समय पहले उनसे मिले थे. तब उनकी मिल्खा सिंह से खेल के बारे में काफी चर्चा हुई. उस दौरान मिल्खा सिंह ने उन्हें अपने सपने के बारे में बताया था.

ये भी पढ़ें- अलविदा मिल्खा : राजकीय सम्मान के साथ हुआ 'फ्लाइंग सिख' का अंतिम संस्कार

केंद्रीय खेल मंत्री ने बताया कि उनका सपना था कि वो ये देख सकें कि हमारे देश के एथलिट्स ने ओलंपिक में कितने पदक जीते. किरण रिजजू ने कहा कि हम उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. देश में ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा जो मिल्खा सिंह के सपने को पूरा करेंगे और एथलेटिक्स में भारत को ओलंपिक पदक दिलवाएंगे.

चंडीगढ़: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सेक्टर-25 में किया गया. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narender Modi Prime Minister) की ओर से मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय खेल मंत्री (Kiren Rijiju) ने कहा कि मिल्खा सिंह का जाना खेल जगत के लिए बड़ी क्षति है. जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता.

किरण रिजिजू ने कहा कि वो देश के महान खिलाड़ी थे. उन्होंने उस वक्त दुनिया में भारत का नाम चमकाया, जब लोग खेल को इतना जानते नहीं थे. उन्होंने कहा कि मिल्खा सिंह ने कड़ी मेहनत और संघर्षों के बाद सफलता को हासिल किया था, इसलिए वो देश के युवाओं के लिए हमेशा एक प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो कुछ समय पहले उनसे मिले थे. तब उनकी मिल्खा सिंह से खेल के बारे में काफी चर्चा हुई. उस दौरान मिल्खा सिंह ने उन्हें अपने सपने के बारे में बताया था.

ये भी पढ़ें- अलविदा मिल्खा : राजकीय सम्मान के साथ हुआ 'फ्लाइंग सिख' का अंतिम संस्कार

केंद्रीय खेल मंत्री ने बताया कि उनका सपना था कि वो ये देख सकें कि हमारे देश के एथलिट्स ने ओलंपिक में कितने पदक जीते. किरण रिजजू ने कहा कि हम उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. देश में ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा जो मिल्खा सिंह के सपने को पूरा करेंगे और एथलेटिक्स में भारत को ओलंपिक पदक दिलवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.