चंडीगढ़: जूनियर कोच से हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के द्वार छेड़छाड़ मामले में मंगलवार को हरियाणा की 4 खाप प्रधानों ने चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन से मुलाकात की. खाप पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोपी मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि, केस में जल्द से जल्द कार्रवाई हो और अगर कार्रवाई नहीं होती तो हरियाणा की सड़कों पर जल्द ही उतरेंगे और न्याय की मांग करेंगे. इनकी मांग है की संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाये और गिरफ्तार किया जाए.
बता दें कि कादियान, धनखड़, डागर और गुलिया खाप के प्रधान मंगलवार को चंडीगढ़ के डीजीपी से मिलने पहुंचे. चंडीगढ़ के डीजीपी ने ने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आने के बाद जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. खाप मेंबर का कहना है कि 26 जनवरी को संदीप सिंह को झंडा नहीं फहराने दिया जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे.
जब तक महिला को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक वह आराम से नहीं बैठेंगे. साथ ही खापों के प्रधानों ने यह भी साफ कर दिया है, कि अगर इस मामले में कार्रवाई ना हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन होगा. इस आंदोलन की जिम्मेदार सरकारन होगी. महिला कोच के पिता का कहना है कि उन्हें खाकी से काफी उम्मीदें हैं और वह रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की जाए. खाप के प्रधानों का यह भी कहना है कि हरियाणा सरकार का 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा झूठ है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ हाईकोर्ट, जिला कोर्ट और पंचकूला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में भारी पुलिस बल तैनात
हरियाणा सरकार ने उन्हें निराश किया है. उनकी तरफ से यह भी कहा गया कि अनिल विज ने भी उन्हें बेहद निराश किया है. महिला कोच की तरफ से हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दी गई थी और उसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से संदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज र ली गई थी. इस मामले में फिलहाल महिला कोच के साथ संदीप सिंह के भी बयान चंडीगढ़ पुलिस दर्ज कर चुकी है. हरियाणा पुलिस की तरफ से फिलहाल इस केस में SIT बना दी गई है.
ये भी पढ़ें: खाप पंचायतों का ऐलान: गणतंत्र दिवस पर मंत्री संदीप सिंह को नहीं करने देंगे ध्वजारोहण, डीजीपी से करेंगे मुलाकात