ETV Bharat / state

2022 तक ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में लगेंगे नल कनेक्शन- केशनी आनंद अरोड़ा - keshni anand arora review meeting

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक की. केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा के सभी ग्रामीण घरों में जल्द ही नल कनेक्शन लगाए जाएंगे. साथ ही सर्वे कर अवैध कनेक्शनों को वैध किया जाएगा.

keshni anand arora took review meeting
keshni anand arora took review meeting
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:43 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सोमवार को सभी जिला उपायुक्तों के साथ 'जल जीवन मिशन' योजना समीक्षा बैठक की. इस बैठक में 22 जिलों से उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.

बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र के घरों में 55 लीटर प्रतिदिन शुद्ध पेयजल पहुंचे. उन्होंने ये भी कहा कि 30 जून 2022 तक हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल लग जाना चाहिए.

'2022 तक हर ग्रामीण क्षेत्र के घर में लगेंगे नल कनेक्शन'

इतने प्रतिशत घरों में हैं नल कनेक्शन (ग्रामीण)
उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें. बैठक में बताया गया कि इस मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 53.47 प्रतिशत घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करवाकर हरियाणा देश में चौथे स्थान पर है.

अवैध नल कनेक्शनों को किया जाएगा वैध- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे किया जाए कि कितने घरों में नल से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अलावा ये भी सर्वे किया जाए कि कितने घरों में पानी के अवैध कनेक्शन हैं. इस कार्य में सक्षम युवाओं को शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय जल मिशन को लेकर प्रशासन अलर्ट, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध कनेक्शनों को 31 मार्च, 2020 तक वैध किया जाए, इसके लिए सरकार द्वारा एक योजना बनाई गई है. जिसके तहत विभाग द्वारा कर्मचारी घर-घर जाकर अवैध कनेक्शन को वैध करने के लिए मकान मालिक से सहमति लेकर मौके पर ही वैध कनेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी करेगा.

बैठक में बताया गया कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31.32 लाख घर हैं और सर्वे के आधार पर 16.67 लाख घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध हैं. 14.56 लाख घरों का सर्वे 31 मार्च, 2020 तक पूरा किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि साल 2022 तक शतप्रतिशत घरों में घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सोमवार को सभी जिला उपायुक्तों के साथ 'जल जीवन मिशन' योजना समीक्षा बैठक की. इस बैठक में 22 जिलों से उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.

बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र के घरों में 55 लीटर प्रतिदिन शुद्ध पेयजल पहुंचे. उन्होंने ये भी कहा कि 30 जून 2022 तक हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल लग जाना चाहिए.

'2022 तक हर ग्रामीण क्षेत्र के घर में लगेंगे नल कनेक्शन'

इतने प्रतिशत घरों में हैं नल कनेक्शन (ग्रामीण)
उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें. बैठक में बताया गया कि इस मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 53.47 प्रतिशत घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करवाकर हरियाणा देश में चौथे स्थान पर है.

अवैध नल कनेक्शनों को किया जाएगा वैध- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे किया जाए कि कितने घरों में नल से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अलावा ये भी सर्वे किया जाए कि कितने घरों में पानी के अवैध कनेक्शन हैं. इस कार्य में सक्षम युवाओं को शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय जल मिशन को लेकर प्रशासन अलर्ट, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध कनेक्शनों को 31 मार्च, 2020 तक वैध किया जाए, इसके लिए सरकार द्वारा एक योजना बनाई गई है. जिसके तहत विभाग द्वारा कर्मचारी घर-घर जाकर अवैध कनेक्शन को वैध करने के लिए मकान मालिक से सहमति लेकर मौके पर ही वैध कनेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी करेगा.

बैठक में बताया गया कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31.32 लाख घर हैं और सर्वे के आधार पर 16.67 लाख घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध हैं. 14.56 लाख घरों का सर्वे 31 मार्च, 2020 तक पूरा किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि साल 2022 तक शतप्रतिशत घरों में घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

Intro:एंकर -
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ग्रामीण क्षेत्र के घरों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए प्राथमिकता आधार पर कार्य किए जाएं ताकि 30 जून, 2022 तक शतप्रतिशत घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके ।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज यहां उच्चाधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ ‘जल जीवन मिशन’ योजना की समीक्षा बैठक के दौरान दिए । उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें । बैठक में बताया गया कि इस मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 53.47 प्रतिशत घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाकर हरियाणा देश में चौथे स्थान पर है ।Body:वीओ -
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मिशन के तहत सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे किया जाए कि कितने घरों में नल से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है । इसके अलावा यह भी सर्वे किया जाए कि कितने घरों में पानी के अवैध कनेक्शन हैं । इस कार्य में सक्षम युवाओं को शामिल किया जाए । सर्वे के परिणामों को पानी और सीवर के लिए बिलिंग सूचना प्रणाली (बिसवास) के डाटा के साथ मिलान करने पर वैध और अवैध कनैक्शनों की पहचान की जाए । मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ऐसे अवैध कनेक्शनों को 31 मार्च, 2020 तक वैध किया जाए, इसके लिए सरकार द्वारा एक योजना बनाई गई है, जिसके तहत विभाग द्वारा कर्मचारी घर-घर जाकर अवैध कनेक्शन को वैध करने के लिए मकान मलिक से सहमति लेकर मौके पर ही वैध कनेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी करेगा । उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार द्वारा कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाने के लिए रोड कट शुल्क के रुप में लिये जाने वाले 2000 रुपये माफ किए गए हैं। इसके अलावा, नये कनैक्शन लेने के लिए नागरिकों को दो विकल्प दिए जाएंगे, जिसके तहत नागरिक नये कनैक्शन शुल्क के रूप में 500 रुपये देंगे या वर्तमान सरकारी दर के अनुसार सामान्य कनैक्शन के लिए 50 रुपये (40 रुपये फ्लेट रेट जमा 10 रुपये अतिरिक्त) और अनुसूचित जाति कनैक्शन के लिए 30 रुपये (20 रुपये फ्लेट रेट जमा 10 रुपये अतिरिक्त) देने होंगे, इस प्रकार कनैक्शन शुल्क के रूप में 500 रुपये की अदायगी पूर्ण होगी । बैठक में बताया गया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31.32 लाख घर हैं और सर्वे के आधार पर 16.67 लाख घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध हैं तथा शेष 14.56 लाख घरों का सर्वे 31 मार्च, 2020 तक पूरा किया जाएगा । बैठक में बताया गया कि वर्ष 2022 तक शतप्रतिशत घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के तहत तीन चरणों में कार्य योजना तैयार की गई है । पहले चरण में 30 सितंबर, 2020 तक 22.07 लाख घरों, दूसरे चरण में 30 जून, 2021 तक 25.20 लाख घरों और तीसरे व अंतिम चरण में 31.32 लाख घरों को शतप्रतिशत कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे । बैठक में बताया गया कि इस मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 53.47 प्रतिशत घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाकर हरियाणा देश में चौथे स्थान पर है। बैठक में बताया गया कि इस मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य जल एवं स्वच्छता समिति, जिला जल एवं स्वच्छता समितियों तथा ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन किया जा रहा है और ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है । बैठक में यह भी बताया गया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पंचायतों को इस सम्बन्ध में तकनीकी परामर्श देने की भूमिका निभाएगा ।Conclusion:बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह , कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल , सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह , बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. सी. गुप्ता , नगर एवं अभियोजना विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.