चंडीगढ़: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का चंडीगढ़ दौरा कई मायनों में अहम रहा. इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह, अर्जुन अवॉर्डी शूटर अंजुम मोदगिल, एंटरप्रेन्योर डॉक्टर संजीव जुनेजा से मुलाकात की. इसके साथ ही वे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन मीटिंग व पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ क्लोज्ड डोर मीटिंग भी करेंगे.
ये भी पढ़ें : JP Nadda Visit Chandigarh: चंडीगढ़ दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए क्यों ये दौरा है खास
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देश भर में चल रहे जन महासंपर्क अभियान के तहत चंडीगढ़ पहुंचे हैं. जिसके तहत शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से मिलकर दिनभर चर्चा में व्यस्त रहेंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मुलाकात पंजाब की राजनीति को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. शूटर अंजुम मोदगिल से मुलाकात कर जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में भारत की स्पोर्ट्स पॉलिसी में काफी बदलाव किए हैं.
-
आज पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री @capt_amarinder जी से भेंट कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति, विकास व अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
'अमृतकाल' में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण का संकल्प लेकर भाजपा पंजाब में जन-जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/kuk4EQqQwE
">आज पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री @capt_amarinder जी से भेंट कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति, विकास व अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 15, 2023
'अमृतकाल' में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण का संकल्प लेकर भाजपा पंजाब में जन-जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/kuk4EQqQwEआज पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री @capt_amarinder जी से भेंट कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति, विकास व अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 15, 2023
'अमृतकाल' में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण का संकल्प लेकर भाजपा पंजाब में जन-जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/kuk4EQqQwE
इसके साथ ही भारत में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है ताकि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वस्तरीय प्रदर्शन कर सके. उन्होंने कहा कि अंजुम जैसे खिलाड़ी हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श हैं और उन्हें रोल मॉडल की तरह अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहिए. जिससे जूनियर खिलाड़ी भी इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचे और देश सेवा करते हुए ओलंपिक में मेडल हासिल करें.
अपने दौरे के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वर्गीय सांसद रतन लाल कटारिया के आवास पर पहुंचे और दुख की इस घड़ी में परिजनों को सांत्वना दी. जेपी नड्डा ने यहां स्वर्गीय सांसद रतनलाल की पत्नी से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देते हुए फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर्स के लिए कई सुलभ योजनाएं शुरू की हैं. भारत के युवा स्टार्टअप कल्चर में अपने आइडिया को करोड़ों रुपए के स्टार्टअप में बदल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 18 जून को सिरसा में होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली, डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा
इसी कड़ी में बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने आज चंडीगढ़ के युवा फर्स्ट जनरेशन के डॉक्टर संजीव जुनेजा के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी को लेकर उन से चर्चा की. जेपी नड्डा दोपहर के भोज के लिए चंडीगढ़ के पूर्व मेयर सरबजीत कौर के घर पहुंचेंगे. वह मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन भोज पर शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मनिमाजारा में ही वे भाजपा के वेटर्न व वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.