चंडीगढ़: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बरोदा चुनाव और कृषि अध्यादेशों समेत किसानों के प्रदर्शन को लेकर चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बरोदा के अंदर सरकार द्वारा मंजूर की गई परियोजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव के लिए मुझे चुनाव प्रभारी बनाया गया है और वो लगातार बरोदा का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी के तमाम आला नेता लगातार वहां गए हैं. बरोदा के अंदर सरकार ने कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई जो पहले कभी नहीं हुआ. बरोदा में तकरीबन 40 करोड़ के बिजली संबंधी काम किये गए हैं.
बरोदा में जलभराव और पीने के पानी की समस्या का समाधान करते हुए सरकार ने 8 नए केनाल वर्क्स शरू किये. जिससे पीने के पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. क्षेत्र के अलग-अलग कामों के लिए 65 करोड़ रुपये जारी कर काम शुरू किए है. वहीं मार्केटिंग बोर्ड ने 12 करोड़ सड़कों के निर्माण के लिए दिए हैं. 13 करोड़ सड़को की मरमत के लिए आदेश दिए है. लगभग बरोदा की तमाम सड़कों के काम शुरू किए गए है.
वहीं जेपी दलाल ने बरोदा में खुद के घेराव के मामले में कहा कि सोशल मीडिया पर गलत प्रचार कर मेरे घेराव को दिखाया गया. ये सब कांग्रेस के लोग करते हैं. लोगों ने अलग-अलग चुनावों में कांग्रेस को दिखा दिया कि उन्हें राज्य में बीजेपी का ही शासन चाहिए. कांग्रेस अपनी हार के लिए कभी ईवीएम को गलत बताती है. तो कभी कोई बहाना बनाती है. वो दूसरों के कंधों पर रखकर बंदूक चलाते हैं.
वहीं 25 सितंबर को हुए भारत बंद के बारे में बताते हुए दलाल ने कहा कि बहुमत का किसान केंद्र की मोदी सरकार के साथ है और इसलिए वो आज के धरना-प्रदर्शनों में शामिल नहीं हो कर अपनी फसलों की कटाई में लगा हुआ है. वहीं कांग्रेस कुछ लोगों को बहकाकर सड़कों पर बैठी हुई है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान कभी भी कांग्रेस के राहुल गांधी, सोनिया गांधी और वाड्रा के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेगा. दलाल ने कहा कि पिछले 70 साल से कांग्रेस किसानों का हित करने की सोच रही है, लेकिन इच्छाशक्ति की कमी के कारण कुछ कर नहीं पाई पर अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में कुछ कर रहे हैं, तो कांग्रेस सड़कों पर आकर बवाल मचा रही है, रास्ता रोक रही है जिसकी सजा उसे भुगतनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने भारत बंद को बताया बेअसर