ETV Bharat / state

टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए कृषि मंत्री ने बनाई ये योजना - jp dalal on locust attack haryana

हरियाणा में टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए जेपी दलाल ने टास्क फोर्स को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि टिड्डी खतरे से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है.

jp dalal orders to deal with locust attack in Haryana
jp dalal orders to deal with locust attack in Haryana
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:15 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में टिड्डी दल का खतरा अभी बरकरार है, जिससे निपटने के लिए सरकार ने तैयारियां भी कर ली है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इन टिड्डी दल के हमलों से बचने के लिए सभी जिलों में टास्क फोर्स को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि टिड्डी दल के हमले के दौरान सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा सके.

कृषि मंत्री ने ये निर्देश शुक्रवार को टिड्डी दल के आक्रमण से निपटने के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल पर लगातार नजर रखी जाए और जब तक यह समाप्त न हो जाए, तब तक प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारी पूरी तरह सचेत रहें. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन के पास सभी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए.

इसके अलावा इन टीमों की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों की तैनाती भी की जाए. बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव संजीव कौशल ने बताया कि प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए 48 हजार लीटर से अधिक कीटनाशक दवाई उपलब्ध है. जब जरूरत पड़ेगी तब इसका प्रयोग किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सक्षम युवाओं को भी शामिल किया जाए और सभी हितधारकों को प्रशिक्षण दिलवाया जाए. उन्होंने कहा कि हर जिले की टास्क फोर्स हर समय मुस्तैद रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे बिना देरी के दूसरे जिले में भी भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना के कारण हुई 7वीं मौत, 57 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से निपटने के लिए हेलिकॉप्टर, ड्रोन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के जरिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने समेत हर संभावना पर विचार किया जा रहा है.

चंडीगढ़: प्रदेश में टिड्डी दल का खतरा अभी बरकरार है, जिससे निपटने के लिए सरकार ने तैयारियां भी कर ली है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इन टिड्डी दल के हमलों से बचने के लिए सभी जिलों में टास्क फोर्स को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि टिड्डी दल के हमले के दौरान सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा सके.

कृषि मंत्री ने ये निर्देश शुक्रवार को टिड्डी दल के आक्रमण से निपटने के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल पर लगातार नजर रखी जाए और जब तक यह समाप्त न हो जाए, तब तक प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारी पूरी तरह सचेत रहें. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन के पास सभी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए.

इसके अलावा इन टीमों की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों की तैनाती भी की जाए. बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव संजीव कौशल ने बताया कि प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए 48 हजार लीटर से अधिक कीटनाशक दवाई उपलब्ध है. जब जरूरत पड़ेगी तब इसका प्रयोग किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सक्षम युवाओं को भी शामिल किया जाए और सभी हितधारकों को प्रशिक्षण दिलवाया जाए. उन्होंने कहा कि हर जिले की टास्क फोर्स हर समय मुस्तैद रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे बिना देरी के दूसरे जिले में भी भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना के कारण हुई 7वीं मौत, 57 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से निपटने के लिए हेलिकॉप्टर, ड्रोन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के जरिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने समेत हर संभावना पर विचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.