चंडीगढ़: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने देश के युवाओं के लिए वैज्ञानिक, भौतिकविद् और तकनीकी सहायक के पदों पर विज्ञप्ति जारी की है. इन पदों पर कुल 53 वैकेंसी हैं. जारी नोटिस के अनुसार, इन पदों के लिए आज यानी 3 फरवरी 2022 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होनी है. इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpcs.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. आइये इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी पढ़ते हैं.
क्या है योग्यता
आयु सीमा: इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के अनुसार निर्धारित की जाएगी. साथ ही बता दें कि आवेदन की फीस जनरल/ओबीसी क्रीमी लेयर: रुपए 350/- ओबीसी क्रीमी लेयर: रुपए 250/- एससी/एसटी: रुपए 150/- रखी गई है.
गौरतलब है कि इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती में आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान रखना हो. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 3 फरवरी, 2022 है, वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2022 है. आवेदन करने के लिए rpcs.rajasthan.gov.in पर विजिट करिए.