चंडीगढ़: सेना की वर्दी किसे नहीं लुभाती, अगर आपकी उम्र और हुनर जरूरी अर्हताओं को पूरा करती हैं तो भारतीय सेना की नए पदों पर भर्ती के जरिए देश सेवा का एक मौका आपको मिल सकता है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) देश के युवाओं को नौकरी एक सुनहरा मौका देने जा रहा है. इसके लिए BSF ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आइये इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ते हैं.
सबसे पहले यह जान लिजिए कि भर्ती प्रक्रिया (Border security force recruitment) क्या है. दरअसल इच्छुक उम्मीदवार BSF कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार सीधे यहां क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड निर्धारित किए गए हैं:
BSF Constable Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा भी निश्चित की गई है. इसके अनुसार भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 21,700-69,100 रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 15 जनवरी 2022 होगी. वहीं अंतिम तिथि 1 मार्च 2022 है. इस भर्ती से जुडे़ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पढ़िए:
इच्छुक उम्मीदवारों भर्ती के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.