नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में जेजेपी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद जेजेपी के प्रधान सचिव केसी बांगड ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई है. बैठक में पार्टी ने सामुहिक फैसला लिया है कि पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
दिल्ली में चुनाव लड़ेगी जेजेपी
अगर बीजेपी गठबंधन पर विचार करती है तो पार्टी के संस्थापक डॉ. अजय चौटाला को अधिकृत किया है. गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला वो लेंगे. जब इनेलो होती थी हमने तब भी चुनाव लड़े थे. जेजेपी पार्टी चुनाव चिन्हं चाबी पर चुनाव लड़ेगी.
चुनाव को लेकर जेजेपी ने बनाई टीम
चुनाव की तैयारी को लेकर पांच टीमें बनाई गई हैं. जो दो-तीन दिन में रिपोर्ट दे देंगी, उस हिसाब से तैयार किया जाएगा की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है. जननायक जनता पार्टी लगभग 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. रिपोर्ट आने के बाद के पार्टी की ओर से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
बीजेपी से गढबंधन का फैसला करेंगे अजय चौटाला
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हरियाणा में गठबंधन में है. दिल्ली प्रदेश में राजनीतिक तौर पर चौधरी देवीलाल की ये कर्मभूमि रही है. जननायक जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश में लगातार काम कर रही है. हम हमारे गठबंधन पार्टी बीजेपी को आदर देते हैं. हम जिम्मेदारी को निभाते हैं.
ये भी पढ़ें:- पिहोवा का 'प्रेत पीपल': अकाल मृत्यु आत्माओं को यहां मिलती है मुक्ति!
दुष्यंत चौटाला के नाम पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी
दिल्ली में जेजेपी गरीबों के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर मेनिफेस्टो कमेटी का गठन कर दिया गया है. पार्टी की ओर से प्रॉपर मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा. दिल्ली में दुष्यंत चौटाला के नाम पर चुनाव लड़ेंगे. दुष्यंत चौटाला यूनिवर्सल तौर पर चेहरा बन चुके हैं पूरे भारत में वे एक यूनीक एग्जांपल हैं. दुष्यंत चौटाला की छवि और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत हमें जीत दिलाएगी.