चंडीगढ़: बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने गए जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह को महिला ने थप्पड़ मार दिया था. इतना ही स्थानीय लोगों ने विधायक से साथ बदसलूकी भी की थी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कैथल में जेजेपी विधायक को थप्पड़ मारने के मामले में अब हरियाणा विधानसभा कमेटी ने संज्ञान लिया है और कैथल के एसपी और डीसी को तलब किया है.
ये भी पढ़ें- विधायक थप्पड़ कांड: पूर्व सरपंच और आरोपी महिला समेत 60 ग्रामीणों पर FIR दर्ज
खबर है कि हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग समिति ने कैथल के एसपी और डीसी को चंडीगढ़ तलब किया है. दोनों को अगले हफ्ते की मीटिंग में पेश होने के आदेश दिए गए हैं. ये बैठक 26 जुलाई को चंडीगढ़ में होगी. दरअसल 12 जुलाई को जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह कैथल में बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान जेजेपी विधायक ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की.
विधायक ईश्वर सिंह जब लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तब जलभराव से गुस्साई महिला ने विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मार दिया. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद विधायक ने महिला पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया था, लेकिन विधायक के सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है. इससे पहले एससी एसटी आयोग ने भी हरियाणा के डीजीपी से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. अब मामले में हरियाणा विधानसभा कमेटी ने संज्ञान लिया है.
ये भी पढ़ें: Flood In Haryana: गांव में जलभराव से नाराज महिला ने जेजेपी विधायक को मारा थप्पड़