चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जेजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले जेजेपी 7 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
15 उम्मीदवारों की सूची
![jjp candidate list for haryana assembly election 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4595404_jjpaa.jpg)
इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. दुष्यंत चौटाला अभी तक 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुके हैं. दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, दिग्विजय चौटाला कहां से चुनाव लड़ेंगे ये अभी तक साफ नहीं हुआ है.
![jjp candidate list for haryana assembly election 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4595404_fasd.jpg)
अकाली दल से गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत ?
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अकाली दल से गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरे पास अभी कोई संदेश उनकी तरफ से नहीं आया है, लेकिन अगर आएगा तो हम इसको लेकर बहुत पॉजिटिव हैं. अकाली दल के साथ हमारे पारिवारिक संबंध हैं और अगर बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें मिलेगा तो हमारी ताकत बढ़ेगी.
![jjp candidate list for haryana assembly election 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4595404_jjp2.jpg)
अकाली कर सकती है जेजेपी से गठबंधन
शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगा. सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि उनकी हरियाणा में गठबंधन को लेकर तीन राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है. आने वाले 2 दिनों में सीटों का बंटवारा होते ही सभी को बता दिया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि अकाली दल जेजेपी, आम आदमी पार्टी और बीएसपी के साथ हरियाणा के चुनावी रण में उतर सकता है.
![jjp candidate list for haryana assembly election 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4595404_jjp1.jpg)
मायावती ने ट्वीट कर किया था गठबंधन तोड़ने का ऐलान
हरियाणा में चौटाला परिवार के बीच मतभेदों के चलते अस्तित्व में आई जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच राजनीतिक दोस्ती एक महीने भी नहीं चल सकी. सीटों के बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में हरियाणा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ दो चरण की मैराथन बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया.
![jjp candidate list for haryana assembly election 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4595404_jjp.jpg)
लोकसभा चुनाव में 'आप' के साथ गठबंधन
लोकसभा चुनावों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था, इस चुनाव का नतीजा ये हुआ कि लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी एक भी सीट पर जीत नहीं पाई और अंत में दोनों पार्टियों ने गठबंधन तोड़ लिया.
![jjp candidate list for haryana assembly election 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4595404_asdfad.jpg)
जींद उपचुनाव में जेजेपी की हार
बता दें कि हरियाणा में जेजेपी पार्टी बनने के बाद 2 बार चुनाव लड़ी है और दोनों ही बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. जींद उपचुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में दिग्विजय चौटाला थे. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा मिड्ढा ने जीत हासिल की थी.