चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यसचिव विजय वर्धन के चंडीगढ़ सेक्टर-7 के सरकारी आवास में महिला ने जबरन घुसने की कोशिश की. युवती को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामला शनिवार का है जब मुख्य सचिव विजय वर्धन के आवास पर झज्जर निवासी युवती ने जबरन घुसने का प्रयास किया. इस बात की जानकारी नहीं है कि वो मुख्यसचिव से क्यों मिलना चाहती थी.
युवती को जब अंदर जाने से रोका गया तो युवती ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसको लेकर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया. हरियाणा के मुख्यसचिव विजय वर्धन को चंडीगढ़ सेक्टर 7 में कोठी नम्बर 20 अलॉट है.
आरोप है कि कोठी में झज्जर निवासी युवती ने जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया. युवती को सुरक्षा कर्मी कॉस्टेबल पंकज ने उसे रोकने का प्रयास किया, सुरक्षाकर्मियों ने युवती को रोकने का काफी प्रयास किया मगर युवती कोठी में जाने को लेकर अड़ी रही. सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर महिला मुख्य गेट पार कर अंदर भी घुस गई. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे कोठी के बाहर निकाला दिया.
इसके बाद महिला ने कोठी की दीवार फांद कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगी. इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को दी गई. जिसके बाद चंडीगढ़ सेक्टर 26 थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. युवती ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम प्रीति जाखड़ बताया है, जोकि हरियाणा के झज्जर की रहने वाली है. पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमार की शिकायत पर ट्रैस पासिंग और सरकारी ड्यूटी बाधित करने की धारा के तहत युवती पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.