ETV Bharat / state

कौन हैं नीरज चोपड़ा जिसके सम्मान में मनाया जा रहा जैवलिन डे, जानिए उनके संघर्ष की कहानी - नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण विजेता

देशभर में आज राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो डे मनाया जा रहा (National Javelin Day) है. यह पहला जैवलिन थ्रो दिवस रहा जो अब हर साल मनाया जाएगा.

Neeraj Chopra
कौन हैं नीरज चोपड़ा जिसके सम्मान में मनाया जा रहा जैवलिन डे, जानिए उनके संघर्ष की कहानी
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 1:54 PM IST

पानीपत: आज देश में पहला जैवलीन डे मनाया जा रहा (First Javelin Day) है. यह जैवलीन डे नीरज चोपड़ा के सम्मान में मनाया जा रहा है. नीरज ने पिछले सात अगस्त 2021 को 87.58 मीटर भाला फेंककर भारतीय एथलेटिक्स ही नहीं भारतीय खेलों में नया इतिहास रच दिया था उनकी इसी उपलब्धि के लिए इंडियन एथलेटिक्स महासंघ (Indian Athletics Federation) ने 7 अगस्त को नेशनल जैवलिन डे ( Javelin Day) के रूप में मनाने का फैसला किया.

बता दें कि नीरज ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट के अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक अपने किया. हालांकि इंग्लैंड में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में चोट के कारण नीरज चोपड़ा हिस्सा नहीं ले सके. इसके लिए उन्होंने देशवासियों से माफी भी मांगी थी.

Neeraj Chopra
अपने माता पिता के साथ नीरज चोपड़ा

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले जैवलिन थ्रो खिलाड़ी (Who Is Neeraj Chopra) हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 को खंडरा गांव में हुआ था. नीरज किसान परिवार में पले-बढ़े (Neeraj chopra family) हैं. उनके पिता एक किसान हैं. नीरज की शुरुआती पढ़ाई लिखाई पानीपत से हुई है. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने चंडीगढ़ से पूरी की है. उन्होंने बीबीए में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है.

Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्व मेडल हासिल किया था.


दोस्त उड़ाते थे मजाक- नीरज बचपन में काफी मोटे थे. उनका वजन करीब 80 किलो से ऊपर था. इस वजह से उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाते थे. जब ये बात नीरज के चाचा को पता चली तो उन्होंने नीरज को दौड़ने की सलाह दी. नीरज 14 साल की उम्र में ही अपने चाचा के साथ दौड़ लगाने के लिए स्‍टेडियम जाने लगे. यहां उनकी नजर स्टेडियम में भाला फेंकते हुए दूसरे खिलाड़ियों पर पड़ी. बस फिर क्या था उन्होंने ठान लिया कि अब उन्हें जेवलिन थ्रो में ही अपना करियर बनाना है.

यूट्यूब पर देखते थे वीडियो- इसके बाद उन्होंने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Tau Devi Lal Sports Complex Panchkula) में स्पोर्ट्स नर्सरी ज्वाइन की थी. चूंकि उनके लिए शहर में रहना बहुत महंगा था. इसलिए कोच नसीम अहमद ने उन्हें हॉस्टल में रहने की सलाह दी. पंचकूला में बैठकर विश्वस्तरीय सुविधा न होने पर नीरज ने यूट्यूब को अपना कोच बनाया. वह स्टार-थ्रोअर और रिकॉर्ड धारक जान ज़ेलेज़नी के वीडियो देखते और उनकी तकनीक की नकल करते थे. बाद में चोपड़ा को गैरी कैल्वर्ट नाम का एक ऑस्ट्रेलियाई कोच मिला. नीरज ने उनके साथ भारत और बाहर कई शिविरों में हिस्सा लिया. करीब 10 साल की कड़ी मेहनत और लगन के दम पर नीरज ने टोक्यों ओलंपिक में गोल्ड तक भाला फेंक दिखाया.

दोस्त अब भी बुलाते हैं सरपंच- नीरज जब भी गांव आते हैं तो उनके दोस्त उन्हें सरपंच साहब ही कहकर बुलाते हैं. नीरज के चाचा सुरेंद्र ने बताया कि ये किस्सा तब का है जब नीरज छोटा था. नीरज बचपन में ज्यादा मोटा हुआ करता था, तो घर वालों ने उसके लिए एक कुर्ता पजामा सिलवा दिया. उन्होंने बताया कि जब वह कुर्ता पजामा पहनकर गांव में निकला तो गांव वालों ने उसे सरपंच साहब कहना शुरू कर दिया और उस दिन के बाद नीरज को गांव में सरपंच बुलाया जाने लगा. पहले नीरज को जब लोग सरपंच बुलाते थे तो वह बहुत चिढ़ता थे. उस दिन के बाद से नीरज ने कुर्ता पजामा पहनना छोड़ दिया. हालांकि नीरज अब सरपंच साहब कहने पर बुरा नहीं मानते हैं.

ये भी पढ़ें-Javelin Day: जिस गांव में नीरज चोपड़ा अकेले फेंकते थे भाला, अब वहां 70 युवा कर रहें हैं प्रैक्टिस

पानीपत: आज देश में पहला जैवलीन डे मनाया जा रहा (First Javelin Day) है. यह जैवलीन डे नीरज चोपड़ा के सम्मान में मनाया जा रहा है. नीरज ने पिछले सात अगस्त 2021 को 87.58 मीटर भाला फेंककर भारतीय एथलेटिक्स ही नहीं भारतीय खेलों में नया इतिहास रच दिया था उनकी इसी उपलब्धि के लिए इंडियन एथलेटिक्स महासंघ (Indian Athletics Federation) ने 7 अगस्त को नेशनल जैवलिन डे ( Javelin Day) के रूप में मनाने का फैसला किया.

बता दें कि नीरज ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट के अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक अपने किया. हालांकि इंग्लैंड में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में चोट के कारण नीरज चोपड़ा हिस्सा नहीं ले सके. इसके लिए उन्होंने देशवासियों से माफी भी मांगी थी.

Neeraj Chopra
अपने माता पिता के साथ नीरज चोपड़ा

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले जैवलिन थ्रो खिलाड़ी (Who Is Neeraj Chopra) हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 को खंडरा गांव में हुआ था. नीरज किसान परिवार में पले-बढ़े (Neeraj chopra family) हैं. उनके पिता एक किसान हैं. नीरज की शुरुआती पढ़ाई लिखाई पानीपत से हुई है. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने चंडीगढ़ से पूरी की है. उन्होंने बीबीए में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है.

Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्व मेडल हासिल किया था.


दोस्त उड़ाते थे मजाक- नीरज बचपन में काफी मोटे थे. उनका वजन करीब 80 किलो से ऊपर था. इस वजह से उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाते थे. जब ये बात नीरज के चाचा को पता चली तो उन्होंने नीरज को दौड़ने की सलाह दी. नीरज 14 साल की उम्र में ही अपने चाचा के साथ दौड़ लगाने के लिए स्‍टेडियम जाने लगे. यहां उनकी नजर स्टेडियम में भाला फेंकते हुए दूसरे खिलाड़ियों पर पड़ी. बस फिर क्या था उन्होंने ठान लिया कि अब उन्हें जेवलिन थ्रो में ही अपना करियर बनाना है.

यूट्यूब पर देखते थे वीडियो- इसके बाद उन्होंने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Tau Devi Lal Sports Complex Panchkula) में स्पोर्ट्स नर्सरी ज्वाइन की थी. चूंकि उनके लिए शहर में रहना बहुत महंगा था. इसलिए कोच नसीम अहमद ने उन्हें हॉस्टल में रहने की सलाह दी. पंचकूला में बैठकर विश्वस्तरीय सुविधा न होने पर नीरज ने यूट्यूब को अपना कोच बनाया. वह स्टार-थ्रोअर और रिकॉर्ड धारक जान ज़ेलेज़नी के वीडियो देखते और उनकी तकनीक की नकल करते थे. बाद में चोपड़ा को गैरी कैल्वर्ट नाम का एक ऑस्ट्रेलियाई कोच मिला. नीरज ने उनके साथ भारत और बाहर कई शिविरों में हिस्सा लिया. करीब 10 साल की कड़ी मेहनत और लगन के दम पर नीरज ने टोक्यों ओलंपिक में गोल्ड तक भाला फेंक दिखाया.

दोस्त अब भी बुलाते हैं सरपंच- नीरज जब भी गांव आते हैं तो उनके दोस्त उन्हें सरपंच साहब ही कहकर बुलाते हैं. नीरज के चाचा सुरेंद्र ने बताया कि ये किस्सा तब का है जब नीरज छोटा था. नीरज बचपन में ज्यादा मोटा हुआ करता था, तो घर वालों ने उसके लिए एक कुर्ता पजामा सिलवा दिया. उन्होंने बताया कि जब वह कुर्ता पजामा पहनकर गांव में निकला तो गांव वालों ने उसे सरपंच साहब कहना शुरू कर दिया और उस दिन के बाद नीरज को गांव में सरपंच बुलाया जाने लगा. पहले नीरज को जब लोग सरपंच बुलाते थे तो वह बहुत चिढ़ता थे. उस दिन के बाद से नीरज ने कुर्ता पजामा पहनना छोड़ दिया. हालांकि नीरज अब सरपंच साहब कहने पर बुरा नहीं मानते हैं.

ये भी पढ़ें-Javelin Day: जिस गांव में नीरज चोपड़ा अकेले फेंकते थे भाला, अब वहां 70 युवा कर रहें हैं प्रैक्टिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.