चंडीगढ़: हरियाणा में भर्ती घोटाले (hpsc recruitment scam) को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक आवाज गूंज रही है. आज हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) शुरू हुआ. सत्र शुरू होने से पहले हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) और हरियाणा स्टॉफ सर्विस सिलेक्शन कमिशन (HSSC) में हो रही भर्तियों की धांधली को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल की युवा इकाई, कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई एनएसयूआई और हरियाणा आप के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
एचपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर इनसो पहुंची राज भवन- एचपीएससी भर्ती घोटाला को लेकर सबसे पहले इंडियन नेशनल लोकदल की युवा इकाई, इनसो का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने राजभवन पहुंचा. इनसो इस मामले की जांच सीटिंग जज से करवाने की मांग कर रही है. इस मौके पर इनसो के राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला ने कहा कि राज्यपाल ने इस मामले की जांच सिटिंग जज से करवाने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है. इसके साथ ही सोनीपत में भी एक आदमी गिरफ्तार हुआ है जिसने बरोदा चुनाव में प्रचार भी किया था, और उसके बीजेपी नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है कि विजिलेंस इस मामले की सही से जांच करेगी. इसलिए उन्होंने राज्यपाल से इस मामले की जांच सिटिंग जैसे करने की गुहार लगाई है.
कांग्रेस की युवा इकाई ने भी लगाया नौकरी बेचो स्टॉल- इधर एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में सेक्टर-3 में स्टॉल लगाकर एचपीएससी मामले को लेकर सरकार को घेरा. स्टॉल की खास बात ये थी कि एनएसयूआई ने जो स्टॉल लगाया था उसका नाम नौकरियों की दुकान एचपीएससी और एचएसएससी प्राइवेट लिमिटेड दिया था. जिसमें उन्होंने हर नौकरी के दाम लिखे हुए थे. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा में हर नौकरी के दाम तय हैं और उनका यह स्टॉल सरकार को बताने के लिए लगाया गया है कि कैसे प्रदेश में इस वक्त युवाओं के साथ धोखा हो रहा है और नौकरियों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अनिल नागर की जांच से डर रही खट्टर सरकार, इसीलिए बिना जांच के किया बर्खास्त- सुरजेवाला
वहीं उन्होंने भी इस मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही. उनके साथ मौजूद कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नौकरियों की बिक्री हो रही है और नौकरियों के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है. उन्होंने कहा कि नौकरियों में खर्ची और पर्ची दोनों चल रही है. जबकि सरकार दावा करती है कि खर्ची और पर्ची नहीं चल रही है.
आप नेता नवीन जयहिंद ने भी खोला मोर्चा- नौकरी घोटाले के मामले को लेकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. नवीन जयहिंद ने चंडीगढ़ के मटका चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस को भी पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा. नवीन जयहिंद भी काफी दिनों से इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं और वे लगातार इस मामले पर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
सदन में किरण चौधरी लाईं काम रोको प्रस्ताव- वहीं हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में हुई नौकरी की धांधली का मुद्दा सदन में भी पहुंचा. यहां पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने हरियाणा में नौकरियों में भर्तियों की गड़बड़ी के मामले पर काम रोको प्रस्ताव पेश किया, जो स्वीकार हो गया. किरण चौधरी ने कहा कि हम सदन में इस पर चर्चा करेंगे. जिस तरह से हरियाणा में नौकरियां बेची जा रही हैं, उसको सदन में जोर शोर से उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- Haryana Constable Paper Leak Case: एक लाख का इनामी सिपाही गिरफ्तार
बता दें कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के डिप्टी सेक्रेटरी रहे अनिल नागर को करोड़ों की नकदी के साथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में उनके साथ अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए थे. जिसके बाद इस मामले में लगातार विपक्ष सरकार को घेरा है. हालांकि पहले सरकार ने अनिल नागर को निलंबित किया था और बाद में उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया, लेकिन विपक्ष इस मामले की गंभीरता से जांच का मुद्दा बार-बर उठा रहा है. वहीं सोनीपत में भी दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. जिसके भर्तियों में हो रहे घोटाले से तार जुड़ रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App