ETV Bharat / state

दिल्ली में उद्योग मंत्रालय की बैठक, व्यापारियों के लिए बीमा और पेंशन पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:02 PM IST

दिल्ली में सभी राज्यों के उद्योग मंत्री और अधिकारियों की केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक बुलाई. बैठक में व्यापारियों को राहत देने, उनकी सुरक्षा के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाने पर चर्चा हुई. जबकि हरियाणा में पहले से ही व्यापारी कल्याण बोर्ड बना हुआ है.

haryana Trade welfare board

दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों के उद्योग मंत्री और आला अधिकारियों की दिल्ली में बैठक बुलाई. इस बैठक में हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अन्य राज्यों के उद्योग मंत्रियों से मुलाकात की. इस बैठक में उद्योग जगत से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

मेक इन इंडिया को बढ़ावा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विपुल गोयल ने बताया कि बैठक में देशभर में उद्योग जगत से जुड़े लोगों को कैसे बेहतर सुविधाएं दी जाएं इसको लेकर की गई थी. इस बैठक में मेक इन इंडिया के कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर भी चर्चा की गई.

व्यापारी कल्याण बोर्ड
मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि बैठक में सभी प्रदेशों को व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाने के लिए कहा गया है. हरियाणा में तीन साल पहले ही व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जा चुका है.

विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री

व्यापारियों के लिए एक्सीडेंटल बीमा और पेंशन
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर विपुल गोयल ने कहा कि व्यापारियों के सुझाव लेकर हम घोषणा पत्र बना रहे हैं. साथ ही व्यापारियों के लिए एक्सीडेंटल बीमा और पेंशन जैसी प्रक्रियाओं पर जोर दिया जा रहा है.

आर्थिक मंदी के दौर में सरकार के प्रयास
देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. आर्थिक मंदी के इस दौर से निकलने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस समय उद्योग जगत में भी व्यापारियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग जगत की परेशानी को दूर करने के लिए ये बैठक बहुत अहम साबित हो सकती है.

दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों के उद्योग मंत्री और आला अधिकारियों की दिल्ली में बैठक बुलाई. इस बैठक में हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अन्य राज्यों के उद्योग मंत्रियों से मुलाकात की. इस बैठक में उद्योग जगत से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

मेक इन इंडिया को बढ़ावा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विपुल गोयल ने बताया कि बैठक में देशभर में उद्योग जगत से जुड़े लोगों को कैसे बेहतर सुविधाएं दी जाएं इसको लेकर की गई थी. इस बैठक में मेक इन इंडिया के कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर भी चर्चा की गई.

व्यापारी कल्याण बोर्ड
मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि बैठक में सभी प्रदेशों को व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाने के लिए कहा गया है. हरियाणा में तीन साल पहले ही व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जा चुका है.

विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री

व्यापारियों के लिए एक्सीडेंटल बीमा और पेंशन
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर विपुल गोयल ने कहा कि व्यापारियों के सुझाव लेकर हम घोषणा पत्र बना रहे हैं. साथ ही व्यापारियों के लिए एक्सीडेंटल बीमा और पेंशन जैसी प्रक्रियाओं पर जोर दिया जा रहा है.

आर्थिक मंदी के दौर में सरकार के प्रयास
देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. आर्थिक मंदी के इस दौर से निकलने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस समय उद्योग जगत में भी व्यापारियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग जगत की परेशानी को दूर करने के लिए ये बैठक बहुत अहम साबित हो सकती है.

Intro:अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने भी चुनावी ताल ठोक दी है, उन्होंने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। माना यही जा रहा है कि बबीता फोगाट भारतीय जनता पार्टी की ओर से बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती है। हालांकि बबीता फोगाट ने फिलहाल अपनी चुनाव लड़ने की दावेदारी पर हां नही बोल रही हैं, लेकिन राजनेताओं की भांति समाज सेवा करने की बात कर रहीं हैं। हाल ही में वे भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। बबीता रोहतक स्थित प्रदेश भाजपा कार्यलय में पहुंची थी।Body:बबीता फोगाट का हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा देना अपने आप में कहानी कह रहा है कि बबीता फोगाट अब अंतरराष्ट्रीय पहलवान के साथ-साथ राजनेता भी बनने जा रही है। जिस तरह से बबीता ने अपना इस्तीफा दिया है, उससे यही माना जा रहा है कि वह चरखी दादरी जिले की बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।Conclusion:वहीं बबीता ने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण व समाज के लिए काम करना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी पर रहते हुए वह राष्ट्रीय पार्टी से नहीं जुड़ सकती थी, इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। चुनाव लड़ने के बारे में जब उनसे बात की हुई तो उनका कहना था की पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए वे तैयार हैं और उस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.