चंडीगढ़: डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया (Discus thrower Seema Punia) ने मंगलवार को पटियाला में इंटर-स्टेट एथलेटिक्स (Patiala Athletics Meet) मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. सीमा पूनिया ने 63.70 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल जीता है. इसी के साथ वह 2004, 2012 और 2016 के खेलों के बाद अपने चौथे ओलंपिक में हिस्सा लेंगी.
सोनीपत की रहने वाली 37 वर्षीय सीमा पूनिया इस इवेंट में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी कमलप्रीत कौर ने 66.59 मीटर का थ्रो फेंक कर सोमवार को ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. कमलप्रीत कौर ने मंगलवार को इवेंट में शुरुआत नहीं की थी, हालांकि शुरुआत में उनका नाम था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 30 खिलाड़ियों ने किया Tokyo Olympic में क्वालीफाई, जानें किस गेम में कौन-सा धुरंधर
सीमा पूनिया के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी. खेल मंत्री ने लिखा कि मैं सीमा पूनिया को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने पटियाला में 60वीं राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में महिलाओं के डिस्कस थ्रो में 63.72 मीटर के थ्रो के बाद टोक्यो 2020 के लिए क्वालीफाई किया है.
बता दें कि, सीमा पूनिया ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स खेलों में सिल्वर और 2018 एशियन गेम्स खेलों में ब्राउंज मेडल जीता था. मंगलवार को उन्होंने 63.50 मीटर का ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया. पूनिया का 2004, 2012, 2016 के बाद ये चौथा ओलंपिक है.
ये भी पढे़ं- Tokyo Olympic: पिता चलाते थे घोड़ा गाड़ी, बेटी कर रही राष्ट्रीय टीम की कप्तानी