चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने पानीपत नागरिक अस्पताल में स्थापित की गई नई कोविड-19 आणविक (मॉलिक्यूलर) प्रयोगशाला का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में अब सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ऐसी कोविड-19 लैब की संख्या में एक और वृद्धि हो गई है, जिससे प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट में बढ़ोतरी होगी.
उन्होंने आगे कहा कि विभाग ने सभी जिलों में इस तरह की लैब स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत शीघ्र ही यमुनानगर और भिवानी में भी ऐसी लैब स्थापित की जाएंगी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने ‘एनएचएम हरियाणा’ नाम की मासिक पत्रिका का भी अनावरण किया. ये पत्रिका स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए जाने वाले कदमों, विभाग की गतिविधियों और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेगी. अनावरण के बाद अनिल विज ने कहा कि विभाग की पत्रिकाएं लोगों और सरकार के बीच एक पुल का काम करेगी.
ये भी पढ़िए: गुरुवार को प्रदेश में आए कोरोना के 1199 नए मामले, 9 मरीजों की हुई मौत
वहीं अगर बात हरियाणा में कोरोना की करें तो अब प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा में कोरोना के 1199 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1,46,706 हो गई है. नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है, लेकिन नए मामलों से ज्यादा मरीज तेजी से ठीक हुए हैं.