चंडीगढ़/हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. पूरे मामले में हल्द्वानी पुलिस हरियाणा के चार लोगों के साथ-साथ एक नेपाली मूल की युवती से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के रहने वाले लोग युवती को ₹40 हजार में खरीद कर ले जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, युवती अपना सही पता और बेचने वालों वालों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पा रही है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा निवासी एक परिवार के चार सदस्य हल्द्वानी पहुंचे. सभी लोग युवती से मोबाइल पर संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि हरियाणा के परिवार के सदस्य अपने बेटे को युवती से शादी कराने के लिए यहां लाए थे. इस दौरान एक युवक और एक महिला उस युवती को अपनी बहन और भतीजी बताते हुए हरियाणा निवासी परिवार से ₹40000 में सौदा कर लिया. इन लोगों ने पैसे ले लिए और कहा कि इसे हरियाणा ले जाकर वहीं पर धूमधाम से शादी करना.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुरः डेढ़ करोड़ के हाथी दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान युवती के भाई और चाची ने एक एफिडेविट भी बना कर दे दिया. जिसके बाद परिवार वाले युवती को लेकर से हरियाणा के लिए रवाना हुए. तभी युवती ने कार रुकवा कर बहाना बनाकर पुलिस को फोन कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में ले लिया.
वहीं, हरियाणा से आए परिवार का कहना है कि युवती और उसके परिवार की रजामंदी के बाद उसे हरियाणा अपने घर अपने बेटे से शादी के लिए ले जा रहे थे. पुलिस की पूछताछ में मामला हनी ट्रैप का लग रहा है. क्योंकि, युवती अपना सही पता नहीं बता रही है. पुलिस को गुमराह कर रही है. युवती को बेचने वाले उसके भाई और चाची भी फर्जी बताए जा रहे हैं.
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साहब का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही युवती के भाई और उसकी चाची की तलाश की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.