चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का आयोजन 2 और 3 जनवरी को कराया जाएगा. परीक्षा से जुड़ा बुलेटिन बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि एचटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर 16 नवंबर शाम 4 बजे से 4 दिसंबर रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट अवश्य लें.
राजीव प्रसाद ने बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण, आधार नंबर और विषय के चयन (लेवल दो और तीन) में सुधार/शुद्धि भी 5 से 8 दिसंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन का निधन, हुड्डा सरकार में बने थे मंत्री
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 4 दिसंबर के बाद ऑनलाइन आवेदन और 8 दिसंबर के बाद ऑनलाइन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी. फैक्स, ई-मेल, पत्र जैसे माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी.