चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पीटीआई) भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है. आयोग 23 अगस्त को लिखित परीक्षा कराएगा. जो दोपहर 1:00 बजे से 2:15 बजे तक होंगी. परीक्षा सेंटर में एंट्री करने का समय 11:00 बजे होगा.
आयोग ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर वर्ष 2006 में शुरू प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है. एचएसएससी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि हरियाणा रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुक कर ले ताकि परेशानी न हो. इस बारे में हरियाणा सरकार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए पांच जिलों- कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और हिसार- में परीक्षा आयोजित की जाएगी. बयान के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के बीच, यह पहली लिखित परीक्षा है जो केंद्रों पर कराई जाएगी.
सरकारी आदेश के मुताबिक एचएसएसी 28 दिसंबर 2006 को जारी विज्ञापन और अधिसूचना के तहत भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेगा और इसके तहत 200 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि 25 अंकों का साक्षात्कार होगा. सरकार ने बताया, '9723 उम्मीदवारों को प्रवेश-पत्र जारी किया गया है और परीक्षा के लिए पांच जिलों में 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.'
ये भी पढ़िए: कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद