ETV Bharat / state

आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के लिए होने वाला HSSC का पेपर लीक, आरोपी गिरफ्तार - एचएसएससी पेपर लीक

चंडीगढ़ पुलिस टीम ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर के पेपर लीक मामले में मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक महिला समेत उन दस परीक्षार्थियों को भी राउंड-अप किया है, जिन्हें लीक पेपर दिखाने और उसे रटाने के लिए 12-14 लाख रूपये दिए गए थे.

hssc iti paper leak
HSSC का आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के लिए होने वाला पेपर लीक
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 3:24 PM IST

चंडीगढ़ः यूटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 के प्लॉट नंबर 153 स्थित मैपल टेक नामक कंपनी के लैब पर छापेमारी की. विशेष रूप से गठित पुलिस टीम ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर के पेपर लीक मामले में मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक महिला समेत उन दस परीक्षार्थियों को भी राउंड-अप किया है, जिन्हें लीक पेपर दिखाने और उसे रटाने के लिए 12-14 लाख रूपये दिए गए थे.

गिरफ्तार आरोपी मैनेजर की पहचान नीतेश के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस की छापेमारी होने पर लैब का मालिक हरियाणा निवासी राकेश मौके से फरार हो गया. गुरुवार की सुबह एचएसएससी की आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होनी थी.

क्लिक कर देखें वीडियो.

परीक्षा से पहले लीक हुआ पेपर
चंडीगढ़ स्थित उक्त लैब, परीक्षा केंद्र में भी परीक्षा होनी थी. लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो गया और इस पेपर को चंडीगढ़ की उक्त लैब में लाकर परीक्षार्थियों को दिखाया जाना था. ताकि पेपर के लिए 12 से 14 लाख रुपये देने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हो सकें.

आरोपियों के बयान दर्ज
चंडीगढ़ पुलिस को इससे पहले ही पेपर लीक होने की गुप्त सूचना मिल गई. फिर सुबह-सुबह ही यूटी पुलिस की एक विशेष टीम उस लैब में परीक्षा केंद्र पर पहुंची और आरोपी मैनेजर नीतेश को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने कई दस्तावेज और अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी नितेश से पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए. साथ ही पेपर लीक के लिए लाखों रुपये देने वाले परीक्षार्थियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सरकारी स्कूल के बच्चे बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी! इंग्लिश पढ़ने के लिए NGO देंगे सहारा

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
मामले में थाना 31 में आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अब पुलिस टीम ये पता लगाने में जुटी है कि पेपर किस जगह और किन लॉगिन के माध्यम से लीक हुआ. साथ ही परीक्षार्थियों से लिए गए लाखों रूपये किन-किन लोगों को किस माध्यम से दिए गए.

पुलिस इस मामले में आरोपी नीतेश के अलावा अन्य बिचौलियों और दलालों का पता लगाने में भी जुटी है. बता दें कि ये परीक्षा गुरुवार को हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन ली जानी थी.

चंडीगढ़ः यूटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 के प्लॉट नंबर 153 स्थित मैपल टेक नामक कंपनी के लैब पर छापेमारी की. विशेष रूप से गठित पुलिस टीम ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर के पेपर लीक मामले में मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक महिला समेत उन दस परीक्षार्थियों को भी राउंड-अप किया है, जिन्हें लीक पेपर दिखाने और उसे रटाने के लिए 12-14 लाख रूपये दिए गए थे.

गिरफ्तार आरोपी मैनेजर की पहचान नीतेश के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस की छापेमारी होने पर लैब का मालिक हरियाणा निवासी राकेश मौके से फरार हो गया. गुरुवार की सुबह एचएसएससी की आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होनी थी.

क्लिक कर देखें वीडियो.

परीक्षा से पहले लीक हुआ पेपर
चंडीगढ़ स्थित उक्त लैब, परीक्षा केंद्र में भी परीक्षा होनी थी. लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो गया और इस पेपर को चंडीगढ़ की उक्त लैब में लाकर परीक्षार्थियों को दिखाया जाना था. ताकि पेपर के लिए 12 से 14 लाख रुपये देने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हो सकें.

आरोपियों के बयान दर्ज
चंडीगढ़ पुलिस को इससे पहले ही पेपर लीक होने की गुप्त सूचना मिल गई. फिर सुबह-सुबह ही यूटी पुलिस की एक विशेष टीम उस लैब में परीक्षा केंद्र पर पहुंची और आरोपी मैनेजर नीतेश को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने कई दस्तावेज और अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी नितेश से पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए. साथ ही पेपर लीक के लिए लाखों रुपये देने वाले परीक्षार्थियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सरकारी स्कूल के बच्चे बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी! इंग्लिश पढ़ने के लिए NGO देंगे सहारा

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
मामले में थाना 31 में आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अब पुलिस टीम ये पता लगाने में जुटी है कि पेपर किस जगह और किन लॉगिन के माध्यम से लीक हुआ. साथ ही परीक्षार्थियों से लिए गए लाखों रूपये किन-किन लोगों को किस माध्यम से दिए गए.

पुलिस इस मामले में आरोपी नीतेश के अलावा अन्य बिचौलियों और दलालों का पता लगाने में भी जुटी है. बता दें कि ये परीक्षा गुरुवार को हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन ली जानी थी.

Intro:यूटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार की सुबह इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 के प्लॉट नंबर 153 स्थित मैपलटेक नामक कंपनी के लैब पर छापेमारी की। विशेष रूप से गठित पुलिस टीम ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर के पेपर लीक मामले में मैनेजर को गिरफ्तार किया है। उसके अलावा पुलिस ने एक महिला समेत उन दस परीक्षार्थियों को भी राउंड-अप किया है, जिन्हें लीक पेपर दिखाने और उसे रटाने के लिए 12-14 लाख रूपये लिए गए थे। Body:गिरफ्तार आरोपी मैनेजर की पहचान नीतेश के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस की छापेमारी होने पर लैब का मालिक हरियाणा निवासी राकेश मौके से फरार हो गया। वीरवार की सुबह को एचएसएससी की आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होनी थी। चंडीगढ़ स्थित उक्त लैब, परीक्षा केंद्र में भी परीक्षा होनी थी। लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो गया और इस पेपर को चंडीगढ़ की उक्त लैब में लाकर परीक्षार्थियों को दिखाया जाना था। ताकि पेपर के लिए 12 से 14 लाख रुपये देने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हो सकें। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस को इससे पहले ही पेपर लीक होने की गुप्त सूचना मिल गयी। फिर सुबह ही यूटी पुलिस की एक विशेष टीम उक्त लैब, परीक्षा केंद्र पर पहुंची और आरोपी मैनेजर नीतेश को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने कई दस्तावेज और अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी नितेश से पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए। साथ ही पेपर लीक के लिए लाखों रुपये देने वाले परीक्षार्थियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
मामले में थाना 31 में आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस टीम यह पता लगाने में जुटी है कि पेपर किस जगह और किन लॉगिन के माध्यम से लीक हुआ। साथ ही परीक्षार्थियों से लिए गए लाखों रूपये किन किन लोगों को किस माध्यम से दिए गए। पुलिस इस मामले में आरोपी नीतेश के अलावा अन्य बिचौलियों और दलालों का पता लगाने में भी जुटी है। यह परीक्षा वीरवार को हरियाणा और चंडीगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन ली जानी थी।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.