चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार शाम मंत्रियों की अहम बैठक ली. मंत्रि.ों के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चर्चा की. इस दौरान किसानों के मुद्दे को लेकर भी बैठक में लंबी चर्चा चली.
वहीं बैठक के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चंडीगढ़ आने के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक कर सभी का हालचाल जाना है. वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह से हर चीज के लिए सजग है और किसानों का भला करना चाहती है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के किसानों के मुद्दे को लेकर जेल तक जाने के बयान पर अनिल विज ने पलटवार किया.
विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में जेल भी जाना चाहिए. हुड्डा अगर किसान हितैषी हैं, तो जेल में भी जाएं. अकेले एयर कंडीशन कारों में रहकर राजनीति नहीं होती. विज ने हुड्डा से सवाल पूछा कि 70 सालों में किसान की क्या हालत कांग्रेस ने कर दी है? विज ने कहा कि हमारी सरकार करने जा रही है, जिसके बहुत अच्छे नतीजे निकलेंगे.
वहीं 10 सितंबर को पीपली में किसानों के आंदोलन के मामले में बातचीत को लेकर विज ने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत की कोई आवश्यकता नहीं है. किसानों ने आंदोलन किया था और इसमें कुछ भी नहीं हुआ. वहीं एक अन्य सवाल पर विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह से हर चीज के लिए सजग है और किसानों का भला करना चाहती है.
ये भी पढ़ें:-चक्का जाम को लेकर जगह-जगह किसानों की मीटिंग, युवाओं से खास अपील
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की तरफ से हरियाणा के मंत्रियों की अहम बैठक अपने आवास पर बुलाई गई थी, जिसमें प्रदेश के तमाम हालातों पर चर्चा की गई है. वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर भी बैठक में लंबी चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार बैठक में पीपली में हुए किसानों के आंदोलन में हुए लाठीचार्ज मामले पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले नेताओं को लेकर भी चर्चा की गई.